AC Local Trains:मुंबई में तापमान बढ़ने से बढ़ी AC लोकल ट्रेन की मांग

Date:

Share post:

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में तापमान में वृद्धि होने से ज्यादातर यात्री वातानुकूलित लोकल ट्रेनों (AC Local Trains) में यात्रा करना पसंद कर रहे है। अधिकारियों ने जानकारी दी। पश्चिम रेलवे के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि जोनल रेलवे में वातानुकूलित लोकल ट्रेनों के शुरु किये जाने के बाद से बीते छह मई को पश्चिम रेलवे ने सबसे ज्यादा टिकट (3,737) बेचे।
अधिकारी ने कहा कि इस महीने 6 मई तक 1,60,645 कार्ड (एकल या वापसी यात्रा) टिकट बुक किए गए हैं, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है। पश्चिम रेलवे के आंकड़ो के अनुसार, वातानुकूलित लोकल ट्रेनों में औसतन यात्रियों की संख्या मई 2023-24 में 1,06,925 थी और मई 2024-25 में अब तक 1,52,682 है।
मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर एसी ट्रेन यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि देखी है। अधिकारी ने बताया कि मध्ये रेलवे ने सीजन में कुल 2,280 एसी टिकट बेचे और दो मई तक उपनगरीय नेटवर्क में कुल 1,49,186 यात्रियों की संख्या दर्ज की। पश्चिम रेलवे अपने उपनगरीय खंड पर सात रेक के साथ सोमवार से शुक्रवार तक 96 एसी लोकल ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है।

Related articles

दिन दहाड़े कल्याण APMC मार्केट में एक ठेले वाले ने दुसरे ठेले वाले व्यापारी की हात्या

पी.वी.आनंदपद्मनाभन बाजारपेठ पोलीस ठाणे हद्दीत आज दिनांक 27/04/25 रोजी सकाळी 08.30 वा. चे सुमारास एपीएमसी मार्केट येथे केळीचे पान...

केसरी वीर : लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ का पोस्टर जारी……….! 16 मई को रिलीज होगी फिल्म…….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) केसरी वीर: लेजेंड्स ऑफ सोमनाथ - विस्तृत जानकारीफिल्म का परिचय"केसरी...

पहलगाम हमले के बाद केआरके ने की दिलजीत दोसांझ की फिल्म का बायकॉट करने की अपील, ये है कारण

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर शाहरुख खान ने कहा कि इसे शब्दों में बयां कर...