बेंगलुरु शहर में तीन प्रसिद्ध होटलों में से एक द ओटेरा को बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता (बॉम्ब स्क्वॉड) की टीमें फिलहाल द ओटेरा होटल में मौजूद हैं। यह जानकारी बेंगलुरु के दक्षिण पूर्व जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने दी है।