पुलिस ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन पर ही मजदूर है और फुटपाथ पर रहता है.

Date:

Share post:

Maharashtra News: मुंबई के रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के कोच में महिला के साथ रेप की घटना सामने आई है. इस घटना ने फिर से माहिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. बीते शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को बांद्रा रेलवे टर्मिनस पर एक ट्रेन के खाली डिब्बे में 55 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर एक युवक ने रेप किया. इस घटना के बाद रेलवे पुलिस ने आरोपी राहिल शेख को गिरफ्तार कर लिया है.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने रविवार सुबह आरोपी को रेलवे परिसर से ही गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्राथमिक जानकारी देते हुए बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आरोपी पीड़िता को अपने साथ खाली ट्रेन में कैसे ले गया, जहां उसके साथ रेप किया गया. उन्होंने कहा एक राहगीर ने पीड़िता के दामाद को इसकी सूचना दी, जो सो रहा था, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था.

रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करता है आरोपी
इस घटना के बाद महिला ने जीआरपी में शिकायत की. शिकायत के बाद जब पुलिस ने टर्मिनस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो आरोपी फिर से बांद्रा टर्मिनस में प्रवेश कर गया था. इसके बाद उसे सुबह पांच बजे उसी खाली ट्रेन से हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी रेलवे स्टेशन पर ही मजदूर है और फुटपाथ पर रहता है. उसने दावा किया कि उसका नाम राहिल शेख है, लेकिन पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह उसकी असली पहचान है.

मुंबई घूमने गई थी पीड़िता
वहीं इस लापरवाही के मामले में आरपीएफ ने अपने एक कर्मी को निलंबित कर दिया है, क्योंकि उसे उस सेक्शन की निगरानी का काम सौंपा गया था, जहां ये वारदात हुई. जानकारी के अनुसार, महिला हरिद्वार से अपने दामाद के साथ घूमने के लिए मुंबई आई थी. मुंबई में उनके एक परिचित उन्हें पूरे शहर में घुमाने ले गए, लेकिन उनके लिए रात भर सोने की जगह का इंतजाम नहीं कर सके. महिला और उसका दामाद बांद्रा टर्मिनस पर के प्लेटफार्म 6/7 पर सोए थे, जहां शांति थी.

https://www.instagram.com/reel/DFHv4rcoAbG/?igsh=MWtrM3JxNjJ6N2U5dw==

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...