Mumbai Crime:शॉपिंग सेंटर के शौचालय में महिला वकील से छेड़छाड़, जान से मारने का प्रयास

Date:

Share post:

मुंबई. दक्षिण मुंबई में एक शॉपिंग सेंटर के शौचालय के अंदर 35-वर्षीया महिला वकील से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और उसे मारने की कोशिश के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे लोकमान्य तिलक मार्ग पर स्थित अशोक शॉपिंग सेंटर में हुई, जहां पीड़िता का कार्यालय है। उन्होंने कहा, “सुबह लगभग साढ़े सात बजे, वह (महिला वकील) शॉपिंग सेंटर के शौचालय में गई। जब उसने अंदर 21-वर्षीय व्यक्ति को देखा तो उसे वहां से जाने के लिए कहा। आरोपी ने ऐसा दिखावा किया कि जैसे वह जा रहा हो, जिसके बाद वह शौचालय के अंदर चली गई।”
अधिकारी ने कहा, “जब वह बाहर आई, तो उसे उस आदमी को दरवाजे पर खड़ा पाया। उसने शौचालय का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर दिया था। आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की और मदद के लिए शोर मचाने पर उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता उसे धक्का देकर किसी तरह से वहां से भागने में सफल रही।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान थाने को सूचना मिलने के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है, जिसकी पहचान रमाशंकर गौतम उर्फ संदीप पांडे के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा, “आरोपी पास के एक कार्यालय में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है। हमने उस पर हत्या के प्रयास, गलत तरीके से रोकने, हमला करने और अन्य अपराधों का आरोप लगाया है।” उन्होंने बताया कि एक अदालत ने आरोपी को 23 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...

Share Market Today: निवेशकों को ₹25000 करोड़ का मुनाफा! सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फिर पहुंचा 25,500 के पार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 जुलाई को भी सुस्त कारोबार देखने को मिला। निवेशक...