गुजरात: कच्छ, देवभूमिद्वारका, बनासकांठा, अरवल्ली सहित 8 जिलों में बेमौसम बारिश

Date:

Share post:

गुजरात में मौसम में आए परिवर्तन के बाद तीसरे दिन भी राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई। कच्छ, मोरबी , देवभूमि द्वारका, बनासकांठा, अरवल्ली, साबरकांठा , बनासकांठा व अहमदाबाद जिलों के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई।
कच्छ के अंजार में आंधी के साथ हुई तेज बारिश के कारण बाजार के रास्तों से पानी बह उठा। बारिश के कारण फसलों को नुकसान होने की आशंका है। विशेषकर आम, सौंफ, जीरा, धान की फसलों को नुकसान हो सकता है।कच्छ जिले के भचाऊ, रापर, अंजार, गांधीधाम तहसीलों में भी बेमौसम बारिश हुई। बागवानी करने वाले किसान काफी चिंतित हैं। किसानों ने कच्छ के केसर आम को भारी नुकसान होने की आशंका व्यक्त की है। जीरा, सौंफ, सब्जी की फसलों में भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
मोरबी शहर में रविवार को उमसभरी गर्मी के बाद बेमौसम बारिश हुई। इसके साथ ही देवभूमि द्वारका जिले के कई हिस्सों में भी तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक आई।इसके अलावा साबरकांठा जिले के कुछ भागों में भी रविवार को बारिश हुई। पोशीना में आधा घंटे में पौन इंच बारिश दर्ज की गई। दोपहर तीन बजे के बाद आंधी के साथ शुरू हुई बेमौसम बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। बनासकांठा जिले में भी अंबाजी व उसके आसपास के इलाकों में बेमौसम बारिश हुई। अरवल्ली जिले में भी मौसम ने करवट ली और कुछ इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने 13 से 15 अप्रेल के दौरान राज्य में बेमौसम बारिश की आशंका जताई थी। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है।
अहमदाबाद समेत कुछ हिस्सों में धूलभरी आंधी, कुछ जगह बूंदाबांदी
अहमदाबाद शहर में भी रविवार शाम को धूलभरी आंधी का प्रकोप रहा। आंधी के कारण कुछ दूर तक देखना मुश्किल हो गया। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा। अहमदाबाद शहर के भी कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई। जगतपुर गांव, चांदखेड़ा इलाके में बारिश हुई।
आज और कल भी बारिश की संभावनामौसम विभाग के अनुसार मौसम के बदले मिजाज के कारण सोमवार को भी बनासकांठा, भरुच, सूरत, भावनगर, अमरेली, गिरसोमनाथ, कच्छ एवं दीव दमन में हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही मंगलवार को भी कुछ भागों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Related articles

धन्यवाद प्रस्ताव पर मोदी की 92 मिनट की स्पीच नेशन फर्स्ट पॉलिसी से लेकर मेक इन इंडिया तक की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा...

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....