Sanjay Nirupam BJP manifesto:बीजेपी के घोषणा पत्र की तारीफ़ पर संजय निरुपम से गुस्साए सोशल मीडिया यूजर्स

Date:

Share post:

मुंबई: कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद पार्टी और आलाकमान से गुस्साए संजय निरुपम लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने के बाद संजय निरुपम ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है और वह बीजेपी के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए नजर आए हैं, लेकिन बीजेपी के घोषणा पत्र की संजय निरुपम द्वारा की गई तारीफ सोशल मीडिया पर यूजर्स को पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर यूजर्स संजय निरुपम को भाजपा के घोषणा पत्र की तारीफ करने पर खरी खोटी सुना रहे हैं।
बीजेपी के घोषणा पत्र की तारीफ में निरुपम का ट्वीट
अपने ट्वीट में निरुपम ने लिखा, कॉंग्रेस पार्टी की समस्या यही है। बीजेपी के घोषणा-पत्र को बग़ैर ठीक से पढ़ें और समझें, वही पुराने घिसे-पिटे अंदाज़ में आलोचना कर रही है। इसलिए सामान्य जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला। आज ऐसा लगा कि बीजेपी की घोषणा से पहले ही कॉंग्रेस का बयान टाइप हो गया था। 2019 के उसके वक्तव्य और आज के वक्तव्य में कितना फ़र्क़ है,कोई रिसर्च करके देख ले। जबकि बीजेपी का आज का घोषणा-पत्र कॉन्टेंट के दृष्टिकोण से 2019 से काफ़ी अलग है। सच यह है कि कॉंग्रेस पार्टी महज़ आलोचना के लिए आलोचना करती है।सिर्फ विरोध करना है,इसलिए विरोध करती है। साथ में,नेताओं और प्रवक्ताओं को टीवी पर चमकना भी होता है। हाँ, इस बीमारी से अध्यक्ष भी भयंकर रूप से ग्रस्त हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, आप ने पढ़ लिया आप अब आप फ़ायदे बताओ कांग्रेस को मत समझाओ। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, अरे sir सीधे बात करके entry कर लीजिए। कुछ सत्ता का फ़ायदा आपको भी मिलेगा। यूँ feeler देने में क्या समय बर्बाद करना।
चुनाव लड़ने की इच्छा पर हुआ प्रहार
3 अप्रैल को संजय निरुपम को पार्टी विरोधी बयान और अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी से निष्कासन के पहले से ही संजय निरुपम के बगावती तेवर नजर आने लगे थे। दरअसल संजय निरुपम मुंबई की उत्तर पश्चिम सीट से उम्मीदवारी चाह रहे थे, लेकिन वो सीट महा विकास आघाडी के अंतर्गत ठाकरे गुट की शिवसेना के पास चली गई और सीट के बंटवारे से पहले ही ठाकरे गुट ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी थी।

Related articles

आईआरसीटीसी की श्रावण स्पेशल यात्रा 5 अगस्त से अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण विशेष यात्रा के लिए मडगांव से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

मुंबई। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस श्रावण मास में विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन...

🌟🎤 “समय की हार भी तय है!”(Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade – RLG Production)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕰️💬"कब तक जीत है समय की, ए मेरे दोस्त?इक दिन...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...