Sanjay Nirupam BJP manifesto:बीजेपी के घोषणा पत्र की तारीफ़ पर संजय निरुपम से गुस्साए सोशल मीडिया यूजर्स

Date:

Share post:

मुंबई: कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के बाद पार्टी और आलाकमान से गुस्साए संजय निरुपम लगातार कांग्रेस पर हमलावर हैं। बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने के बाद संजय निरुपम ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है और वह बीजेपी के घोषणा पत्र की तारीफ करते हुए नजर आए हैं, लेकिन बीजेपी के घोषणा पत्र की संजय निरुपम द्वारा की गई तारीफ सोशल मीडिया पर यूजर्स को पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर यूजर्स संजय निरुपम को भाजपा के घोषणा पत्र की तारीफ करने पर खरी खोटी सुना रहे हैं।
बीजेपी के घोषणा पत्र की तारीफ में निरुपम का ट्वीट
अपने ट्वीट में निरुपम ने लिखा, कॉंग्रेस पार्टी की समस्या यही है। बीजेपी के घोषणा-पत्र को बग़ैर ठीक से पढ़ें और समझें, वही पुराने घिसे-पिटे अंदाज़ में आलोचना कर रही है। इसलिए सामान्य जनता पर इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला। आज ऐसा लगा कि बीजेपी की घोषणा से पहले ही कॉंग्रेस का बयान टाइप हो गया था। 2019 के उसके वक्तव्य और आज के वक्तव्य में कितना फ़र्क़ है,कोई रिसर्च करके देख ले। जबकि बीजेपी का आज का घोषणा-पत्र कॉन्टेंट के दृष्टिकोण से 2019 से काफ़ी अलग है। सच यह है कि कॉंग्रेस पार्टी महज़ आलोचना के लिए आलोचना करती है।सिर्फ विरोध करना है,इसलिए विरोध करती है। साथ में,नेताओं और प्रवक्ताओं को टीवी पर चमकना भी होता है। हाँ, इस बीमारी से अध्यक्ष भी भयंकर रूप से ग्रस्त हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा, आप ने पढ़ लिया आप अब आप फ़ायदे बताओ कांग्रेस को मत समझाओ। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, अरे sir सीधे बात करके entry कर लीजिए। कुछ सत्ता का फ़ायदा आपको भी मिलेगा। यूँ feeler देने में क्या समय बर्बाद करना।
चुनाव लड़ने की इच्छा पर हुआ प्रहार
3 अप्रैल को संजय निरुपम को पार्टी विरोधी बयान और अनुशासनहीनता के आरोप में कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था। पार्टी से निष्कासन के पहले से ही संजय निरुपम के बगावती तेवर नजर आने लगे थे। दरअसल संजय निरुपम मुंबई की उत्तर पश्चिम सीट से उम्मीदवारी चाह रहे थे, लेकिन वो सीट महा विकास आघाडी के अंतर्गत ठाकरे गुट की शिवसेना के पास चली गई और सीट के बंटवारे से पहले ही ठाकरे गुट ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी थी।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...