महाराष्ट्र में आग ने बरपाया कहर! रमजान के महीने में शेख परिवार खत्म

Date:

Share post:

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर (Aurangabad Fire) में आग ने बड़ी तबाही मचाई है। यहां आग लगने की वजह से एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में एक दुकान जलकर पूरी तरह से राख हो गया हैं।
छत्रपति संभाजीनगर शहर के छावनी इलाके में बुधवार तड़के एक टेलर की दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग में दम घुटने से शेख परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि घटना के समय पूरा परिवार सोया हुआ था.
अधिकारियों ने बताया कि आज तड़के करीब 4 बजे दर्जी की दुकान में आग लग गई. इस आग में 2 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चों की मौत हो गई। रमजान के पाक महीने में आग में पूरे परिवार के खत्म हो जाने से इलाके में शोक का माहौल है.
बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। सोते समय अचानक आग लग गई और पूरा परिवार धुएं की चपेट में आ गया। पुलिस ने शवों को घाटी अस्पताल भेजा है.
जिस इमारत में आग लगी वह तीन मंजिला इमारत थी. इस इमारत की निचली मंजिल पर एक दर्जी की दुकान थी। इस दुकान में संभवतः शार्ट सर्किट से आग भड़की. आग लगने के बाद गाढ़ा धुंआ निकलने लगा, जिस वजह से पहली मंजिल पर रहने वाले शेख परिवार की दम घुटने से मौत हो गई.
मृतकों की पहचान असीम वसीम शेख (3 वर्ष), परी वसीम शेख (2 वर्ष), वसीम शेख अब्दुल अजीज (30 वर्ष), तनवीर वसीम शेख (23 वर्ष), हमीद बेगम अब्दुल अजीज (50 वर्ष), शेख सोहेल अब्दुल अजीज (35 वर्ष), रेशमा शेख सोहेल शेख (22 वर्ष) के तौर पर हुई है।

Related articles

चुनाव प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए चुनाव आयोग का राजनीतिक दलों से संवाद

पी.वी.आनंदपद्मनाभन मुंबई,भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों को 30 अप्रैल 2025 तक...

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में बनी मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासय तेज है.

विवाद के बीच लगातार यह मांग उठ रही है कि औरंगजेब की कब्र को हटा दिया जाना चाहिए....

महाराष्ट्र के ठाणे में जबरन वसूली-हत्या के 3 आरोपियों को अदालत ने किया बरी

महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने एक व्यक्ति से जबरन वसूली करने और उसकी हत्या की साजिश...

आमिर खान और रणबीर कपूर पहली बार आए साथ, आलिया भट्ट ने किया ऐलान

आमिर खान और रणबीर कपूर आखिरकार साथ आ गए हैं। कहा जा रहा है कि दोनों ने एक...