TMC vs BJP:ईद पर ममता का मोदी सरकार पर तंज- कोई दंगा करने आए तो रहिए चुप, वर्ना वे NIA को देंगे भेज

Date:

Share post:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने यहां ईद के त्यौहार के दौरान आज कोलकाता (Kolkata) में कहा कि, आप मुझे जेल में डाल सकते है लेकिन मैं समझती हूं- मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूर ए खुदा होता है। बंगाल में हम BJP के साथ लड़ रहे हैं। आप ध्यान रखिएगा कि आपका एक भी वोट किसी और पार्टी को नहीं जाना चाहिए। कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप शांत रहें। हम उन्हें दंगा नहीं करने देंगे। उसके बाद केंद्र सरकार यहां NIA को भेज देते हैं, अरेस्ट करते हैं।
जी हाँ, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने वेस्ट बंगाल में ED, NIA और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर आज कई बार तंज भी कसा। यह सारी बातें उन्होंने ईद-उल-फितर के मौके पर कोलकाता के रेड रोड पर जुटे लोगों और अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।
गौरतलब है कि, इसके पहले भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिनों पुरुलिया की चुनावी रैली में बीजेपी पर निशाना साधा था। उन्होंने सीधे तौर पर तो तब BJP का नाम नहीं लिया मगर कहा था कि,”रैली कीजिए-बैठक कीजिए लेकिन दंगा नहीं करना, दंगा तो वे(BJP) करेंगे। 19 अप्रैल को मतदान हैं, 17 अप्रैल को वे दंगा करेंगे। राम तो आपकों नहीं कहते कि आप दंगा करें लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करके NIA को राज्य में दाखिल करवाएंगे।”
बताते चलें कि, लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) और BJP के बीच अब नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को लेकर जोरदार विवाद चल रहा है। गौरतलब है कि, NIA की टीम साल 2022 बम विस्फोट मामले में बीते शनिवार 6 अप्रैल को पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में छापा मारने गई थी। इस दौरान टीम पर तब हमला हुआ था। इस घटना के बाद से ही PM नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच अब जबरदस्त जुबानी जंग भी जारी है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...