श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। झेलम नदी (Jhelum River) में एक नाव पलट गई। हादसे में कई लोगों के लापता होने की खबर है। बचाव अभियान जारी है।
आपदा प्रबंधन जम्मू-कश्मीर ने बताया कि गंदबल में झेलम नदी में एक नाव पलट गई, जिसमें कई लोगों के लापता होने की आशंका है। एसडीआरएफ की टीम तैनात है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है। जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। यही नहीं नदियों का जलस्तर भी दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है।