Kejriwal ED Remand:केजरीवाल को फिर तगड़ा झटका! कोर्ट ने 15 दिनों के लिए भेजा जेल

Date:

Share post:

नई दिल्ली: शराब नीति (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को आज भी कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने आज उन्हें अगले 15 अप्रैल तक फिर ED की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गौरतलब है कि, आज सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि, केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि, ED ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते 21 मार्च की रात को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपनी गिरफ्त में लिया था। इसके अगले दिन यानी बीते 22 मार्च को कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक की ED हिरासत में भेज दिया था। फिर उन्हें 28 मार्च को 1 अप्रैल तक की ED हिरासत में भेज दिया गया था। वहीँ आज उन्हें फिर 15 अप्रैल तक फिर ED की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
क्या है आरोप?
दरअसल ED ने दावा किया कि, दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मामले में मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है। गौरतलब है कि, आबकारी नीति मामल में ही पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया और संजय सिंह फिलहाल जेल में हैं।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...