गुजरात में सियासी पारे के साथ चढ़ा गर्मी का पारा, अमरेली में तापमान 44 डिग्री

Date:

Share post:

Gujarat news: लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 अप्रेल है। ऐसे में गुजरात में सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है, इस बीच सूरज भी अपने तेवर कड़े कर रहा है। राज्य में लगातार गर्मी नए रेकॉर्ड बना रही है। राज्य में बुधवार को अमरेली जिले में पारा 44 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। चार शहरों का तापमान 43 डिग्री के पार तो अन्य चार शहरों का पारा 42 डिग्री को पार कर गया। राज्य के लोगों को फिलहाल दो से तीन दिनों तक गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
सौराष्ट्र-कच्छ में आज हीटवेव की चेतावनी
मौसम विज्ञान केन्द्र अहमदाबाद ने गुरुवार को भी राज्य में गर्मी और लू का सितम जारी रहने की आशंका जताई है। विशेषरूप से सौराष्ट्र के जिलों में भीषण गर्मी रहेगी, जिसमें पोरबंदर, जूनागढ़ और भावनगर जिले में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है। बच्चों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को सूरज के सीधे संपर्क में नहीं आने की सलाह दी गई है। उन्हें दोपहर के समय बिना वजह घर से नहीं निकलने और निकलने की स्थिति में लगातार समय समय पर ओआरएस, छाछ व लस्सी, नींबू पानी व पानी को पीते रहने की सलाह दी गई है। सूती व हल्के रंग के कपड़ने भी पहनने की सलाह दी है। कच्छ के लोगों को भी गुरुवार को लू के थपेड़े परेशान कर सकते हैं। कच्छ में भी हीटवेव की आशंका जताई गई है।
राजकोट, वडोदरा में 43 डिग्री के पार रहा पारा, अहमदाबाद में 42 से ज्यादा
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी राज्य में गर्मी का सितम रहा। सबसे ज्यादा 44 डिग्री सेल्सियस तापमान सौराष्ट्र के अमरेली में रेकॉर्ड किया गया। सौराष्ट्र के ही राजकोट में तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा वडोदरा में 43.6 डिग्री पारा रहा। सुरेन्द्रनगर और भावनगर जिले के महुवा में 43.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अहमदाबाद की बात करें तो यहां 42.2 डिग्री सेल्सियस गर्मी दर्ज की गई। सूरत, कंडला एयरपोर्ट और केेशोद में भी 42 डिग्री के पार पारा रहा। भावनगर में 41.7, भुज में 41.6, वल्लभविद्यानगर में 41.5 डिग्री तापमान रेकॉर्ड किया गया। डीसा में 40.7 और गांधीनगर में 40.4डिग्री तापमान दर्ज किया गया। दोपहर के समय अहमदाबाद के ज्यादातर रोड सूने नजर आए। लोग गर्मी से बचने के लिए गन्ने का रस, छाछ, नींबू पानी पीते हुए दिखाई दिए।

Related articles

आईआरसीटीसी की श्रावण स्पेशल यात्रा 5 अगस्त से अष्ट ज्योतिर्लिंग श्रावण विशेष यात्रा के लिए मडगांव से रवाना होगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

मुंबई। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) इस श्रावण मास में विशेष धार्मिक यात्रा का आयोजन...

🌟🎤 “समय की हार भी तय है!”(Motivational Speech by Rajesh Laxman Gavade – RLG Production)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🕰️💬"कब तक जीत है समय की, ए मेरे दोस्त?इक दिन...

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...