Tata Power Tariff:अप्रैल से बिजली का बिल उड़ाएगा होश, टाटा पवार को 24% बढ़ोतरी की मंजूरी, जानें कितनी बढ़ेंगी दर

Date:

Share post:

मुंबई: महाराष्ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एमईआरसी) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु टाटा पावर के लिए लगभग 24% की औसत टैरिफ वृद्धि को मंजूरी दे दी थी। इसी के तहत 1 अप्रैल 2024 से टाटा पावर की बिजली महंगी हो जाएगी। आदेश के साथ रेजिडेंशियल कंज्यूमर पर भारी असर पड़ेगा। 24% तक बिजली महंगी होगी। आयोग ने ग्राहकों से करीब 1374.08 करोड़ रुपए वसूलने का फैसला किया है। अलग-अलग श्रेणी के अनुसार बिजली बिल होगा। करीब 7.50 लाख उपभोक्ताओं से महंगा बिल वसूला जाएगा। इनमें से करीब 90 फीसदी रेजिडेंशियल कंज्यूमर है। बता दें कि पिछले दिनों 28 फरवरी को टाटा पावरने कमीशन की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। पिछली बार जब टाटा पावर ने दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, तब सबसे कम बढ़ोतरी टाटा पावर ने की थी, जिसके फल स्वरूप सभी ग्राहक टाटा की ओर अपने कदम बढ़ाने लगे, इसी के साथ डिमांड में बढ़ोतरी देखने को मिली और टाटा पावर ने कीमतें बढ़ाने का नया प्रस्ताव दिया। आयोग ने सुनवाई होने के बाद दरें बढ़ाने का आदेश दिया।
बल्क में बिजली खरीदने वालों पर असर
मुंबई में हाउसिंग सोसाइटी टाटा पावर से बल्क में भी बिजली खरीदते है, जिसके लिए अलग अलग कनेक्शन दिए जाते है जिसकी कीमत पहले 6.87 रुपए प्रति यूनिट थी, जो अब बढ़कर 8.74 रुपए प्रति यूनिट होगी।
ईवी चार्जिंग पॉइंट्स पर पड़ेगा असर
मुंबई में टाटा पावर के करीब 1000 चार्जिंग प्वाइंट्स हैं, जो कि अलग अलग स्थानों पर लगाए गए हैं। 44 प्वाइंट्स सार्वजनिक स्थानों पर है, 385 सोसाइटी में, 531 फ्लीट चार्जिंग प्वाइंट्स है और 58 प्वाइंट्स मॉल्स और कमर्शियल स्पेसेस में है। इन सब तरह के स्टेशन पर टाटा पावर करीब 6.11 रुपए प्रति यूनिट चार्ज करती थी, जो अप्रैल से 8 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगी।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...