हिंदी सिनेमा की आइकोनिक फिल्म ‘शोले’ का क्रेज आज तक लोगों में बरकरार है. इतने साल बीत जाने के बाद भी लोग इसके गाने, डायलॉग बखूबी याद हैं. जिन्हें इस्तेमाल कर तरह-तरह के वीडियो आए दिन बनते ही रहते हैं. इसी से जुड़ा RLG प्रोडक्शन का एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गब्बर सिंह बाबा बने हैं। इसमें मशहूर कॉमेडियन बी आशीष गब्बर की एक्टिंग तो कर रहे हैं लेकिन बाबा बनकर। नहीं समझे आप…ये वीडियो देखिये फिर आपको सब समझ आ जाएगा।
तो इस वीडियो को देखिये और हंसिए…. खिलखिलाइए और हंसी के गोलगप्पों में तनाव, थकान को भूल जाइए, क्योंकि गब्बर बने बाबा को देखने के बाद आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे, तो हो जाइए हंसने के लिए तैयार…