लुटेरे कर रहे थे फायरिंग, चालक 30 KM तक भागता रहा बस… जख्मी होने पर भी 35 यात्रियों को बचाया

Date:

Share post:

महाराष्ट्र के अमरावती में एक मिनी बस चालक ने बहादुरी की मिसाल पेश करते हुए 35 यात्रियों को बचाया है। बुलढाणा जिले के शेगांव से 35 तीर्थयात्री ट्रैवलर से नागपुर जा रहे थे। रविवार की देर रात सुनसान हाईवे पर लुटेरों के गैंग ने उनके वाहन पर धावा बोल दिया। लेकिन मिनीबस के चालक ने बदमाशों को चकमा देने के लिए अदम्य साहस दिखाया और वाहन नहीं रोका। यहां तक कि लुटेरों की अंधाधुंध फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल भी हो गया।
जानकारी के मुताबिक, बांह में गोली लगने के बावजूद चालक खोमदेव कवाडे (Khomdev Kawade) ने मिनी बस नहीं रोकी और खुद 30 किलोमीटर तक वाहन चलाकर यात्रियों के साथ थाने पहुंचा। इस दौरान उसके बांह से लगातार खून बह रहा था, जबकि बस के यात्री सहमे हुए थे।
यह चौंका देने वाली वारदात अमरावती-नागपुर राजमार्ग पर हुई। कार सवार बदमाश कई किमी तक मिनीबस का पीछा करते रहे और मिनीबस पर कई गोलियां चलायी। जिसमें से एक गोली चालक खोमदेव को लगी। लेकिन उसने रुकने की बजाय वाहन की गति और बढ़ा दी।
कैसे और कहां हुई वारदात?
सभी तीर्थयात्री रास्ते में कुछ देर के लिए अमरावती के अंबे माता मंदिर में रुके थे। फिर नागपुर की यात्रा शुरू की। रात करीब 2 बजे नंदगांवपेठ टोल नाका पार करने के कुछ ही देर बाद चालक खोमदेव ने देखा कि उनके वाहन का एक कार पीछा कर रही है। शुरू में उसने कार को आगे निकलने का इशारा किया, लेकिन डकैत धमकाने लगे और वाहन नहीं रोकने पर गोली चला दी।
इस दौरान बदमाशों ने खोमदेव पर चार राउंड फायरिंग की, जिसमें से एक गोली उसके हाथ पर लगी। असहनीय दर्द और बहते खून के बावजूद वह गोलियों से बचते हुए मिनीबस के साथ टेओसा पुलिस स्टेशन पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि नागपुर से 100 किमी दूर सावदी गांव तक बदमाश बस का पीछा करते रहे, लेकिन खोमदेव के हौसले के सामने वह कामयाब नहीं हो सके।
बाद में अमरावती पुलिस बस को वापस नंदगांवपेठ पुलिस स्टेशन ले गई। खोमदेव कवाडे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

Related articles

हॉकी…प्रयागराज को 7-0 से हराकर वाराणसी सहित चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं

वाराणसी में क्रिकेट, हैंडबाॅल, हाॅकी, रग्बी सहित विभिन्न खेलाें के आयोजन हो रहे हैं। जीते हुए प्रतिभागियों को...

ऐसा प्यार कहां ! प्रेमी के अंतिम संस्कार से पहले रचाई शादी, मांग में भरा सिंदूर, लगाई हल्दी-कुमकुम, फफक पड़े सारे लोग

सक्षम प्रेमिका के भाइयों का दोस्त भी था। ऐसे में उसका घर आना-जाना लगा रहता था। लड़की के...

प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं पलक तिवारी, अदाओं पर दिल हारे फैन्स, बोले- आप डीवा हो

टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी, दो बच्चों की मां हैं. बेटी पलक तिवारी बड़ी हैं जो...

📰 प्रेरणादायक विशेष संदेश“खुद पर भरोसा कीजिए — आपकी कहानी अभी बाकी है”✍️ Rajesh Bhatt साहब (Writer-Director, Mumbai) की कलम से 📢 प्रस्तुति :...

मेरे प्यारे दर्शकों,आज मैं आपसे एक ऐसे संदेश को साझा करने आया हूँ जो सिर्फ शब्द नहीं —...