शरद पवार के गढ़ बारामती में सुप्रिया सुले का बैनर फाड़ा, गरमाया सियासी माहौल

Date:

Share post:

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा कभी भी हो सकती है। इसके चलते इच्छुक उम्मीदवार प्रचार अभियान में जुट गये हैं। इस बार महाराष्ट्र की बारामती सीट (Baramati Election) पर सबकी नजर टिकी हुई है। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने अपने गढ़ बारामती से बेटी सुप्रिया सुले को फिर से उम्मीदवार बाया है। दूसरी तरफ वरिष्ठ पवार के भतीजे व उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती से उम्मीदवारी मिलना तय माना जा रहा है। इसलिए यहां भाभी बनाम ननद की सियासी लड़ाई होने की उम्मीद है।
शरद पवार और अजित पवार खेमे के लिए बारामती का चुनाव नाक का सवाल बन गया है। दोनों गुटों ने जोरशोर से प्रचार शुरू कर दिया है। इस बीच, बारामती लोकसभा क्षेत्र के भोर तालुका के उत्रौली में सुप्रिया सुले की तस्वीर और चुनाव चिन्ह (तुरही) वाला प्रचार फ्लेक्स (बैनर) किसी ने फाड़ दिया। इससे बारामती में राजनीतिक माहौल गरमाने की आशंका है।
खबर है कि महायुति गठबंधन से सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले के खिलाफ उम्मीदवार होंगी। साथ ही सुनेत्रा पवार ने बारामती का दौरा भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर सुनेत्रा पवार का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उसी परिसर में सुले का बैनर लगा था।
इसलिए संभावना जताई जा रही है कि कहीं विरोधियों ने ही बैनर तो नहीं फाड़े। इसके चलते महाविकास अघाडी के कार्यकर्ता आक्रामक हो गए हैं। इसके चलते बारामती में घमासान तेज होने के आसार है।

Related articles

विदेशी निवेशकों की ‘बिग सेल’, बाजार से निकाले 1.42 लाख करोड़

जनवरी और फरवरी की भारी बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की मार्च में भी भारतीय शेयर बाजारों...

मैं ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ूंगा…BCCI के खिलाफ हुए विराट कोहली, नियमों की उड़ाएंगे धज्जियां!

बीसीसीआई ने आईपीएल के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों के लिए एक सख्त नियम बनाए हैं। बीसीसीआई द्वारा...

जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में लगाई हाजिरी

औरंगजेब टिप्पणी मामला मुंबई। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी औरंगजेब पर अपनी टिप्पणी को लेकर अपने खिलाफ दर्ज...

एआर रहमान के बेटे अमीन ने बताया पिता का हाल, बताया क्यों जाना पड़ा अस्पताल

मशहूर संगीतकार एआर रहमान को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।उनकी टीम के अनुसार, हाल ही में...