आजकल युवाओं में हृदय रोग से मौत की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। तभी नवसारी जिले के खेरगाम तालुका के काकड़वेरी गांव में रहने वाले और वलसाड के कलगाम में एसआरपी ग्रुप 14 में काम करने वाले एक 36 वर्षीय युवक की नींद में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जिससे परिवार में मातम का माहौल है.