गुजरात नवसरी की मुलाकात लेने पहुंचे श्री राम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाशनाथ सिंघल कार्यकर्ता ओ को संबोधित करके उनका हौसला बढ़ाया

Date:

Share post:

नवसरी. तारीख़ २/०३/२०२४ शनिवार के दिन नवसरी रेलवे स्टेशन के पास हनुमान जी मंदिर के पतागण में श्री राम सेना कार्यकर्ता समेलन का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि विशेष हमारे माननीय पूजनीय श्री कैलाशनाथ सिंघल जी , माननीय मुख्य महासचिव जितेंद्र गोड़ जी, माननीय राष्ट्रीय सचिव एवम् राष्ट्रीय सदयता अभियान प्रभारी श्री यज्ञेश मैसूरिया, अध्यक्ष जी के अंगरक्षक श्री सुधीर दुबे जी, गुजरात के कोषाध्यक्ष श्री विजय उपाध्याय गुजरात महासचिव रुपेश मह्यवंशी उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । कार्यक्रम की शारुवात में इन महानुभावों के आगमन पर फटाके फोड़वाकर उनका भव्य स्वागत किया गया और बाबूजी यानी हम सब के पूजनीय श्री कैलाश नाथ सिंघल जी जितेंद्र गौड जी यज्ञेश मैसूरिया जी को रुपेश महावंशी जी को सोल फ़ुल माला , खेस पहना कर सन्मानित किया मिठाई खिलायी गई और सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई बाटी गई ।


नवसारी ज़िला के पदाधिकारी ओ को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कार्यकर्ता ओको संबोधित करते हुवे कहा की एक षड्यंत्र के चलते हेम हिंदू ओ को अलग अलग जातिधर्म के नाम पर विभाजित कर दिया गया हे जबकि हेम जागरूक होके लोगो को एक जुट करना हे और हम हिंदू हे गर्वे से कहना हे और हिंदू राष्ट्र बनाना हे हम टीका यात्रा निकले हिंदू ओको मोली धारण कराये यही हमारी असली पहचान हे बताया था फिर जितेंद्र गौड़ जीने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विचार और संगठन को हेम आगे ले जाना हे हेम इनके नेतृत्वमे हिंदू ओ की सेवा करने का अवसर मिला हे ये हमारे लिए सौभाग्य की बात हे इसके बाद यज्ञेश मैसूरिया जी ने सभी कार्यकर्ता ओ से कह की हेमें भारी संख्या में राम सेना में लोगो को जोड़ना हे हेम गर्व महसूस करते ही की आज राम मंदिर निर्माण में और बाबरी मंदिर विध्वंश में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाशनाथ सिंघल जी ने कारसेवक की मुख्य भूमिका निभाई और जेल की यातना भी सही और आज परिणाम स्वरूप आज राम मंदिर का निर्माण वहाँ पर हों चुका हे और ये एक ऐतिहासिक जीत है कह कर बाबूजी का आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम की पूर्णाहुति में विजय उपाध्याय जी ने कहा कि यहाँ पर कार्यक्रम का अंत नहीं हो रहा हे ये तो बस अभी शुरुवात है। गुजरात में और पूरे भारत में श्री यज्ञेश मैसूरिया जी के साथ मिलकर रामसेना के सदस्यता अभियान को बढ़ावा देना ही और बाबूजी की पेरना से आगे बढ़ना ही हम सबका लक्ष्य हे कह कर सभी महानुभावों और कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया। यह सभी कार्य को सफल बनाने में नवसरी श्री राम सेना के संत शक्तिपरिषद अध्यक्ष श्री कृष्ण महाराज, उपाध्यक्ष आर आर मिक्षाजी, गुप्ता जी , नवसरी ज़िला अध्यक्ष श्रीहीरेन राणा महामंत्री श्री गंगेश मैसूरिया दक्षिण गुजरात के अध्यक्ष श्री किरण कनानी जी जलालपुर अध्यक्ष श्री उमकान्त सिंपी, महिला मातृ शक्ति अध्यक्ष श्रीमती दक्षाबेन राठौड़ वलसाड से पधारे विजय पटेल जी का खेस पहनाकर विशेष रूपसे आभार व्यक्त किया ।

Related articles

कुकिंग के बाद फराह अब रसोइये दिलीप के साथ करेंगी दुनिया की सैर, भूमि पेडनेकर ने दी बधाई

Farah Khan New Travel Show With Dilip: दिलीप के साथ कुंकिग शो की सफलता के बाद अब फराह...

🎬 “टपरी पे छपरी” — RLG Production की ओर से एक प्रेरणादायक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज़ |📢 एक नई शुरुआत… एक नई उम्मीद…!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) RLG Production के बैनर तले बहुत ही जल्द दर्शकों को...

Vi Finance (Vodafone Idea) का नई वित्तीय पहल — जो Jio Finance और Airtel Finance को सीधी चुनौती दे रही है, पूरी जानकारी विस्तार...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) Vi (Vodafone Idea) ने 29 जुलाई 2025 को अपनी डिजिटल...

मुंबई पुलिस ने 227 लोगों को लौटाई 1.54 करोड़ की संपत्ति

मुंबई। मुंबई पुलिस के जोन आठ ने शुक्रवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कार्यक्रम के दौरान...