
श्री राम सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ सिंघल जी की सूचना अनुसार आज रोज ता.१०/०३/२०२४ रविवार को साम ३.०० बजे राष्ट्रीय सचिवश्री, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री, गुजरात प्रदेश महासचिव श्री,की अध्यक्षता में श्री राम सेना गुजरात प्रदेश की कारोबारी कमीटी की मीटिंग लि गई। उसमें गुजरात प्रदेश मातृशक्ति प्रभारी,गुजरात प्रदेश मातृशक्ति अध्यक्ष श्री,नवसारी जिल्ला अध्यक्ष श्री, नवसारी जिल्ला कोषाध्यक्ष श्री, नवसारी जिल्ला मातृशक्ति अध्यक्ष श्री,वलसाड जिल्ला के उपाध्यक्ष श्री ओ, वलसाड जिल्ला महिला कार्यकर्ता, ओर सभी पदाधिकारियों उपस्थिति रहें थे । पहले सभी ने अपनी अपनी पहचान बताई.

आगे श्री राम सेना गुजरात प्रदेश द्वारा श्री राम सेना के बैनर द्वारा हर महीने एक कार्यक्रम करना,हर मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करना, संगठन को मजबूत करना, ओर सभी पदाधिकारियों को अपने नियमों अनुसार काम करना,हर मंदिरों जाकर हनुमान चालीसा पाठ करवाना, श्री राम सेना गुजरात प्रदेश द्वारा किया जाने वाला कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पाठ करवाना, राम नवमी के दीन हर जिल्ला में उत्सव मनाना, ओर सदस्य रसीद से सदस्य बनाने कि कामगीरी पूर्ण करना,और श्री राम सेना में जो पहले से जुड़े हे और जिस पद पर कार्य कर रहे हे उसी पदो को सर्वानुमति से कार्यरत रहने की अनुमति प्रदान की गई.





महिला ओ के विषय में मातृशक्ति स्वतंत्र रहकर कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई किसी भी कार्य क्रमों को सफल बनाने के लिए और संगठन का प्रचार प्रसार करने के लिए संचालन समिति बना कर सबको सही तरीक़े से कम करने के लिए राष्ट्रीय सचिव श्री यज्ञेश मैसूरिया जी ने निवेदन किया ईस तरह से सभी पदाधिकारियों ने साथ मिलकर काम करने की पेरना दी गई । बैठक के अंत में रुपेश मह्यावंशी जी ने वहाँ उपस्थित राष्ट्रिय सचिव और पदाधिकारीओ का अभार व्यक्त किया महिला मातृशक्ति के गुजरात प्रभारी हीरल बेन पटेल ने राष्ट्रीय सचिव यज्ञेश मेसूरिया जी को केशरिया साल पहनाकर पूस्प गुच्छ देकर सन्मानित किया राष्ट्रीय सचिव नीलम तोमर जी को पुष्पगुच्छ देकर गुजरात सेक्रेटरी विजय उपाध्याय जी ने सन्मानित किया महिला प्रभारी हीरलबेन पटेल के हथों गुजरात अध्यक्ष श्री मयूर वखरिया जी को नियुक्ति पत्र दिया गया और राष्ट्रीय सचिव के हथों गुजरात के नववियुक्त महासचिव रुपेश मह्यवंशी जी को नियक्ति पत्र दिया गया और अछा कम करने की शुभेच्छा दी गई आख़िर में मातृ शक्ति प्रभारी हीरल बेन पटेल द्वारा श्री राम सेना में किए गये कार्यों और कट्टर हिंदू और महिला और समाज के प्रति निःस्वार्थ भाव से किए गये कार्यों को देखते हुवे राष्ट्रीय सचिव ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर ईसी तरह कार्य करते रहने का निवेदन किया और इसी बात पर राष्ट्रीय सचिव नीलम तोमर जी ने भी प्रभारी श्री को पुरानी बाटो और मन मुटाव भूलकर नई टिम के साथ मिलजुलकर कार्य करने का सबको निवेदन किया।