‘केजरीवाल को जेल भेजने की कीमत चुकानी पड़ेगी’, शरद पवार ने बीजेपी को दी चेतावनी!

Date:

Share post:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति (Delhi Liquor Scam) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पूरे देश में राजनीतिक भूचाल आ गया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पक्ष हो या विपक्ष सभी की तरफ से लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। इस बीच, वरिष्ठ नेता शरद पवार ने भी आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने दावा किया कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि बीजेपी को केजरीवाल की गिरफ्तारी की कीमत चुकानी पड़ेगी।
शरद पवार ने आरोप लगाया कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को निशाना बना रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के संस्थापक ने भविष्यवाणी की कि इस बार भी ‘आप’ को चुनाव में सहानुभूति वोट मिलेंगे।
83 वर्षीय पवार ने शुक्रवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों और उनके नेताओं के खिलाफ किया जा रहा है। जब पहले भी केजरीवाल को इसी तरह से परेशान किया गया था, तो उन्होंने 2015 और 2020 में दिल्ली विधानसभा चुनावों में क्लीन स्वीप किया। इस बार भी आप जीतेगी।
पवार ने कहा, “लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विपक्ष के खेमे में डर फैलाने का काम कर रही है। पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया। अब अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया गया, कल देखो ये लोग किसको जेल में डालते है….”
शरद पवार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बताया है। उन्होंने कहा, “ईडी, सीबीआई एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। अब एक अच्छे इंसान को जेल में डाल दिया गया। लोकतंत्र का गला घोंटने का काम चल रहा है। मैं अरविंद केजरीवाल के साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा। शत-प्रतिशत चुनाव की पृष्ठभूमि में उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।”

Related articles

🎤 प्रेरणादायक संदेश 🎤”दुश्मनों के बीच भी रहो ऐसे… जैसे जीभ रहती है 32 दाँतों के बीच”✍️ वक्तृत्व : राजेश लक्ष्मण गावडे📺 प्रस्तुति :...

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "जीवन की सबसे बड़ी चतुराई यही है - शांत...

शहरातील खड्ड्यांची गांभीर्याने दखल, खड्डे भरण्याचे काम प्रशासनाकडून युद्धपातळीवर होणार – शहर अभियंता अनिता परदेशी

पी.वी.आनंदपद्मनाभनकल्याण कल्याण डोंबिवलीत ठिकठिकाणी, विशेषतः डांबरी रस्त्यावर पडलेल्या खड्ड्यांची प्रशासनाने गांभिर्याने दखल घेतली असून हे खड्डे भरण्याचे काम युद्धपातळीवर...

Share Market Today: निवेशकों को ₹25000 करोड़ का मुनाफा! सेंसेक्स 270 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी फिर पहुंचा 25,500 के पार

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 जुलाई को भी सुस्त कारोबार देखने को मिला। निवेशक...

वेटर के नाम पर बना था Raj Kapoor श्री 420 का गाना ‘रमैया वस्तावैया’, 70 साल बाद भी लोगों को नहीं पता इसका मतलब

राज कपूर ने हिंदी सिनेमा को सिर्फ यादगार फिल्में ही नहीं बल्कि कई यादगार गाने भी दिए हैं...