मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ( Rahul Narvekar) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल राहुल नार्वेकर का ईमेल हैक (Email Hack) हो गया है। खबर आ रही है कि नार्वेकर की ईमेल आईडी से महाराष्ट्र के राज्यपाल को एक ईमेल भेजा गया।
फिर इस बारे में गवर्नर कार्यालय द्वारा पूछताछ किए जाने पर नार्वेकर ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई ईमेल नहीं भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक, ईमेल में लिखा गया कि सदन में ठीक से व्यवहार नहीं करने वाले कुछ विधायकों पर कार्रवाई की जाए।
ऐसे में अब इस पूरी घटना की जानकारी राहुल नार्वेकर ने मुंबई पुलिस को दी है। मुंबई पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। अब सवाल उठता है कि राहुल नार्वेकर का ईमेल कैसे हैक किया होगा और वो कौन होगा जिसने राहुल नार्वेकर के नाम से महाराष्ट्र के राज्यपाल को एक ईमेल भेजा।
Rahul Narvekar Email Hack :राहुल नार्वेकर का ईमेल हैक, महाराष्ट्र में मची खलबली
Date:
Share post: