कोलसाणा गांव का एसटी बस स्टैंड जर्जर हालत में है और छत से पपड़ी गिरने से यात्रियों को खतरा रहता है. कोलसाना गांव का बस स्टैंड जर्जर हो चुका है। यहां छत उखड़ जाती है, बरसात के दिनों में लगातार पानी टपकता है, जिससे बस स्टैंड पर यात्रियों का खड़ा होना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा यहां बेंच भी टूटी हुई है. गर्मी के दिनों में यात्रियों को बस के इंतजार में धूप में खड़ा रहना पड़ता है। इसके साथ ही बस स्टैंड इस स्थिति में नहीं है कि लंबे रूट के यात्री जिन्हें वहां से गांव जाना है, वे रात के समय बस स्टैंड का लाभ उठा सकें।