अहमदाबाद: सिविल अस्पताल में स्वाइन फ्लू का और एक मरीज भर्ती

Date:

Share post:

swine flu: अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल में बुधवार को स्वाइन फ्लू (H1N1) संक्रमण का एक और मरीज सामने आया है। बुधवार की स्थिति में सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चार मरीज भर्ती हैं। कोरोना के भी दो मरीज भर्ती हैं। सोला सिविल अस्पताल में भी इस महीने स्वाइन फ्लू के सात मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि बुधवार को स्वाइन फ्लू का एक मरीज नया भर्ती किया गया है जबकि एक मरीज की स्थिति में सुधार होने के कारण उसे सामान्य वार्ड में भर्ती किया गया है। इसके साथ ही सिविल अस्पताल में मार्च माह में अब तक इस संक्रमण के 16 मामले सामने आ चुके हैं। उनके अनुसार स्वाइन फ्लू के चार और कोरोना के दो मरीज फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

कोरोना के एक-दो मरीज सामने आ रहे
बदलते मौसम के कारण इस तरह के संक्रमण के मरीज आगामी दिनों में बढ़ने की आशंका है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के एक-दो मरीज सामने आते रहे हैं। इस अवधि में शहर के अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में भी स्वाइनफ्लू व कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है।सोला सिविल अस्पताल में सात मरीजों की पुष्टि
दूसरी ओर सोला सिविल अस्पताल में पिछले 20 दिनों में सात मरीज स्वाइन फ्लू के दर्ज हुए हैं। हालांकि इस अवधि में शंकास्पद मरीजों की संख्या 24 दर्ज की गई थी। अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में वायरल इन्फेक्शन के भी 4644 मामले दर्ज हुए हैं। जबकि मच्छरजनित रोग डेंगू के शंकास्पद 265 मरीजों में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related articles

🌧️ गोवा में भारी बारिश और तूफ़ानी हवाओं से हाहाकार गोवा में लगातार हो रही भारी बारिश और तेज़ हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर...

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) कई सड़कों पर जलभराव और यातायात ठप हो गया। बिजली के खंभे और पेड़...

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...