मुंबई से अहमदाबाद आई ट्रेन के एक कोच में लावारिस बैग में शॉल में लिपटी हुई एक नवजात बालिका मिली। पुलिस की मदद से इस बालिका को असारवा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 1200 बेड अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि बालिका की तबीयत स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि बालिका का वजन डेढ़ किलो है। इसका जन्म लगभग पांच से छह दिन पूर्व होने का अनुमान है। प्राथमिक दृष्टि से बालिका की हालत अच्छी है। उसे दूध देने के लिए नली भी लगाई गई है। बालिका के स्वास्थ्य पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं। माना जा रहा है कि अज्ञात महिला इस बालिका को बैग में रखकर चली गई थी।