वडोदरा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, एक बच्ची बची

Date:

Share post:

वडोदरा. शहर के निकट से गुजरने वाले नेशनल हाईवे नंबर 48 पर देर रात दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। खड़ी कंटेनर के पीछे कार के टकराने के चलते यह घटना घटी। इस घटना में कार में सवार एक ही परिवार के एक वर्ष के मासूम बालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दो भाई, दोनों भाइयों की पत्नी और एक वर्ष का बालक शामिल है। वहीं इस हादसे में 4 वर्ष की बच्ची बच गई है।जानकारी के मुताबिक प्रग्नेश पटेल का परिवार अपने मित्र दिलीप सिंह परमार के परिवार के साथ अलग-अलग कार में सुबह 9 बजे भरूच जिले के निकोरा गांव में निकला था। निकोर गांव में प्रग्नेश का फार्म है जहां पर ये सभी पिकनिक मनाने गए थे। वडोदरा वापस लौटते नेशनल हाईवे पर जांबुवा ब्रिज से तरसाली ब्रिज के बीच यह घटना घटी। दोनों भाई एक साथ रहते थे। सभी पांच मृतकों की अंतिम यात्रा एक साथ निकाली गई।
ढाई महीने पहले हुआ था छोटे भाई का विवाह
मृतकों में दो भाइयों सहित छोटे भाई मयूर का ढाई महीने पहले ही विवाह हुआ था। दोनों भाइयों ने कोरोना काल में अपने माता-पिता गंवा दिए थे। अब दोनों भाइयों के परिवार जनों की एक साथ दुर्घटना में मौत होने के बाद सन्नाटा छा गया है, हालांकि परिवार में सिर्फ एक बच्ची अस्मिता पटेल (4) बची है जिसकी देखभाल करने वाला परिवार में कोई नहीं रहा है।
कार ट्रेलर में घुसी: रिश्तेदार
मृतकों की संबंधी तृप्तिबेन पटेल ने बताया कि इस दुर्घटना में उनकी भतीजी, दामाद, दामाद का छोटा भाई, उनकी पत्नी और एक बच्चे की मौत हुई है, जबकि एक बच्ची बच गई है। ये सभी अपने वतन गए थे और वतन से वापस लौटते समय हाईवे पर रास्ते में ट्रेलर खड़ा था और कार इस ट्रेलर के पीछे घुस गई।
दोनों मित्रों के नहीं रहने से दुखमृतक प्रग्नेश भाई के मित्र अनिल परमार ने बताया कि मृतक मयूर और प्रग्नेश दोनों उनके अच्छे मित्र थे। दोनों निजी कंपनी में एमआर के रूप में नौकरी करते थे। दोनों निकोरा गांव में अपने फार्म में गए थे जहां से लौटते समय यह दुर्घटना घटी। उन्होंने बताया कि उनके मित्र मयूर का विवाह गत 15 दिसंबर को ही हुआ था। दोनों ने पढ़ाई की और साथ में नौकरी करते थे।आज दोनों दोस्तों के नहीं रहने से उन्हें काफी दुख है।
4 वर्ष की बच्ची का बचाव
इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया था। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए वडोदरा फायर ब्रिगेड को भी जानकारी मिली। इसके बाद मकरपुरा फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। यहां पर कार में सवार 1 वर्ष के मासूम बालक सहित पांच लोगों को बाहर निकाला गया, हालांकि ये सभी मृत हालत में थे।कार में सवार 4 वर्ष की बच्ची सौभाग्य से बचाव हो गया।
मृतक परिवार वडोदरा के सयाजीपूरा गांव के पास सागर फिल्म सिटी के निकट माधव नगर में रहता था।
ट्रेलर चालक, मालिक के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई
मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि हाईवे पर किसी भी तरफ ट्रेलर खड़ा रहता है। यह ट्रेलर यहां पर नहीं खड़ी होती तो ये सभी लोग बच जाते। इस मामले में ट्रेलर चालक और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। ट्रेलर का चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया।
पिकनिक मनाने गया था परिवार
प्रग्नेश पटेल का परिवार अपने मित्र दिलीप सिंह परमार के परिवार के साथ रविवार सुबह 9 बजे भरूच जिले के निकोरा गांव गया था। पूरे दिन पिकनिक मनाने के बाद दोनों परिवार वडोदरा लौट रहे थे। इस दौरान प्रग्नेश की कार आगे जा रही थी और उनके मित्र दिलीप परमार की गाड़ी पीछे चल रही थी। इसी समय अचानक प्रग्नेश की कार ट्रेलर के पीछे घुस गई और परिवार के पांच सदस्यों ने अपनी जिंदगी गंवा दी। पीछे से आ रही कार में दिलीप भाई के परिवार ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
बच्ची की जिम्मेदारी हम पर
मृतक प्रग्नेश के मौसा प्रवीण भाई पटेल ने कहा कि इस दुर्घटना में परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है, हालांकि प्रग्रनेश की 4 वर्ष की बच्ची बच गई है। अब उसकी जिम्मेदारी हमारे ऊपर है। पूरा परिवार बिखर गया है।
ये हैं मृतक
प्रग्नेश भाई पटेल (34)
मयूर भाई पटेल (30)
उर्वशी पटेल (31)
भूमिका पटेल (28)
लव पटेल (1)

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...