नफे सिंह हत्याकांड: पुलिस ने गोवा से दो शूटर सौरव-आशीष को दबोचा, आरोपियों को दिल्ली लाया गया

Date:

Share post:

Nafe Singh murder case: इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह हत्याकांड में झज्जर पुलिस, दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों में से पुलिस ने दो को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। इसकी पुष्टि झज्जर जिले के उच्चाधिकारियों ने की है। गिरफ्तार हुए आरोपियों की पहचान सौरव और आशीष के रूप में हुई है। गोवा से गिरफ्तार दो आरोपियों को दिल्ली लाया गया है।
पुलिस आरोपियों को गोवा से लेकर लौट रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद नफे सिंह हत्याकांड का खुलासा हो सकेगा। आरोपियों ने क्यों, किस मकसद से और किसके कहने पर नफे सिंह की हत्या की गई है। दोनों दिल्ली के नांगलोई के रहने वाले है। सूत्रों ने बताया है कि आरोपी कपिल सांगवान गैंग से जुड़े हो सकते है। बाकी दो और शूटर की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों से भी इस बारे में पूछताछ की जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि दो और आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
नफे सिंह राठी के हत्यारों की हुई पहचान
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों की पहचान कर ली है। इसमें तीन आरोपियों के पुलिस ने फोटो जारी कर उन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम रखा है। वहीं बाकी एक आरोपी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है।
आरोपी 25 साल पहले छोड़कर जा चुका गांव
नारनौल क्षेत्र अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। अब इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल एक आरोपी नारनौल के सिरोही बहाली का रहने वाला है। हालांकि आरोपी का परिवार करीब 25 साल पहले ही गांव छोड़कर जा चुका है। जिसके बाद गांव में उनका कभी आना जाना नही हुआ। सिरोही बहाली के सरपंच लेखराज ने बताया कि करीब 25 साल पहले ही दीपक सांगवान का परिवार दिल्ली चला गया था। अब वर्तमान में वह कहां रह रहे हैं, इसकी भी अब जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले नारनौल गोगामेड़ी हत्याकांड में भी सुर्खियों में बना रहा था।
पुलिस खंगाल रही कैमरे
अधिकारियों ने बताया कि एक दिन पहले आरोपियों की कार रेवाड़ी स्थित रेलवे स्टेशन की पार्किंग से बरामद हुई थी। ऐसे में अब पुलिस की टीमें स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगालने में जुटी हुई हैं। रविवार को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर झज्जर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इससे आरोपियों के रूट के बारे में सुराग लगा।
आरोपी विदेश न भागने पाएं, आरोपियों को पकड़ने के लिए गुवाहाटी, गोरखपुर और वाराणसी में ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। सोमवार को रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है।

Related articles

बिहार चुनाव में अखिलेश और योगी फैक्टर… क्या ये यूपी में 2027 के लिए सेमीफाइनल की लड़ाई है?

बिहार विधानसभा चुनाव की गूंज यूपी की सियासी जमीन पर भी सुनाई पड़ रही है. इसकी वजह यह...

कोर्ट में गवाही दी तो…’ गवाहों पर जानलेवा हमला करने वाले ‘बाबा गैंग’ के दो शूटर ऐसे पकड़े गए

दिल्ली पुलिस ने सतिंदर 'बाबा' गैंग के दो ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो कोर्ट के गवाहों...

बॉलीवुड की ‘ईगो’ ने बिगाड़ा खेल, बीच में अटकी रणवीर सिंह की ‘शक्तिमान’? अनुराग कश्यप ने किया खुलासा

90s का सुपरहीरो 'शक्तिमान' बड़े पर्दे पर काफी समय से लौटने की कोशिश कर रहा है. लेकिन कुछ...

प्रेरणादायक भाषण By: Bollywood Writer & Director Rajesh Bhatt Saab, Mumbai माध्यम: Jan Kalyan Time News, Mumbai प्रस्तुति: Dhananjay Rajesh Gavade, Press Photographer

धनंजय राजेश गावड़े ( प्रेस फोटोग्राफर नवसारी गुजरात) प्रिय दर्शकों,जीवन एक ऐसी किताब है जिसमें हर दिन एक नया...