गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि Gujarat में भी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पूर्णत: और शीघ्र लागू करने को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने हाल ही में नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) का कानून बनाया। उन्होंने यह बातें केन्द्र सरकार की ओर सीएए कानून के अमलीकरण के अभिवादन कार्यक्रम पर गांधीनगर में कहीं। संघवी के मुताबिक यह कानून किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं छीनता है। यह कानून भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में होनेवाली परेशानियों का शिकार और वहां से भारत में शरण लेने आए हैं। मौजूदा समय में भारत में रहने वाले किसी भी धर्म के नागरिक की नागरिकता लेने का कोई भी प्रावधान नहीं है।
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि अकल्पनीय यातनाएं सहन कर पड़ोसी देशों से भारत आकर बसे नागरिकों की भारतीय नागरिकता का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है। आज उनके घरों में दीवाली जैसा माहौल है। यह मोदी सरकार की गारंटी है अर्थात किसी भी कार्य की 100 फीसदी पूर्ण करने की गारंटी है। सभी गुजरात में अब पूर्णत: सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि सीएए के तहत भारत नागरिकता को लेकर छोटी-बड़ी समस्याओं की तीव्र और सकारात्मक निपटारा लाने को लेकर उचित स्तर पर समन्वय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएए के क्रियान्वयन को लेकर भेंट-सौगात और अभिनंदन पत्रों को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को दिल्ली में सम्मान के साथ भेजा जाएगा।इस अवसर पर राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पूर्णत: अध्यययन कर बनाया गया सीएए कानून गुजरात में शीघ्र और लागू करने को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए पुलिस की ओर से सभी कार्रवाई की जा रही हैं।
पाकिस्तान में हुए अत्याचारों की व्यथा सुनाईअभिवादन समारोह में पाकिस्तान से भारत आए और अहमदाबाद, मोरबी, राजकोट, मेहसाणा, कच्छ और पाटण के राधनपुर में स्थायी परिवारों से 107 महिला-पुरुष मौजूद रहे। समारोह में पाकिस्तान के कराची से वर्ष 1990 में अहमदाबाद में बसी डिम्पल वाधवाणी, राजकोट में स्थायी नानूबाई और थरपारकर -मीठी से आए और कच्छ के नखत्राण में बसे महेताबसिंह सोढा ने पाकिस्तान में हिन्दू परिवार की बहन-बेटियों और हिन्दू पर होनेवाले अत्याचारों को लेकर व्यथा सुनाई।
इस मौके पर सीमा जागरण मंच के तहत विस्थापित हिन्दू सहायता मंच के जीवणभाई आहिर, सिंधी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी समेत विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे। सीएए के क्रियान्वयन को लेकर कई वर्षों पहले पाकिस्तान से भारत-गुजरात के विभिन्न जिलों में आकर बसे पीडि़त महिला-पुरुषों की ओर गुरुवार को गांधीनगर में गृह राज्य मंत्री संघवी का सम्मान किया गया।