गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने मेहसाणा सीट से छोड़ा लोकसभा का चुनावी मैदान

Date:

Share post:

गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन पटेल ने रविवार को घोषणा कि वे मेहसाणा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का अपना दावा वापस ले रहे हैं। पहली सूची में गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा के बाद यह बड़ी खबर सामने आई है।
बीजेपी ने गुजरात की सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें पांच सीटों पर पार्टी ने नए उम्मीदवार दिए हैं। बाकी स्थानों पर पुराने चेहरों को ही रिपीट किया है। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल का नाम शामिल है।
मेहसाणा सीट से अपना दावा वापस लेता हूं- नितिन पटेल
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने 195 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किए भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात में अभी 11 सीटों के लिए नामों का ऐलान होना बाकी है। इस सब के बीच गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट करके मेहसाणा लोकसभा सीट चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी को वापस लेने का ऐलान किया है। हालांकि उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया।
मेहसाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह जिला है। यह 1984 के आम चुनावों में भाजपा द्वारा जीते गए पहले दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है और तब से दो अपवादों को छोड़कर यह भाजपा के पास ही रही। गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्रियों नरेंद्र मोदी और आनंदीबेन पटेल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडलों में नितिन पटेल दूसरे नंबर पर थे।
2021 में जब गुजरात में बीजेपी ने नो रिपीट थ्योरी लागू की थी,तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के डिप्टी थे। वह गुजरात के चार मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं।
वे गुजरात की राजनीति में करीब चार दशक से सक्रिय हैं और पार्टी के अहम व वरिष्ठ नेता माने जाते हैं। छह बार के विधायक, नितिन पटेल ने पिछले 20 वर्षों में वित्त और राजस्व सहित विभिन्न विभागों को संभाला है। उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

Related articles

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 मध्ये मिरा भाईंदर मनपा देशात प्रथमराज्याला एकूण दहा राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान*

पी.वी.आनंदपद्मनाभननवी दिल्ली,स्वच्छ भारत मिशन-शहरी अंतर्गत आयोजित ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25’ मध्ये महाराष्ट्राने पुन्हा एकदा देशात आपले वर्चस्व सिद्ध केले...

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...