मुंबई: मुंबई (Mumbai Fire News) के वडाला (Wadala Fire News) में 39 मंजिला इमारत में लगी आग करीब दो घंटे की कोशिशों के बाद शुक्रवार देर रात बुझा दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात करीब 11 बजे एंटॉप हिल में वडाला बस डिपो के पास दोस्ती एम्ब्रोसिया इमारत की 26वीं और 27वीं मंजिल पर आग लग गई थी।
अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह ‘स्तर एक’ (मामूली) की आग थी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा, “26वीं मंजिल पर एक फ्लैट में लगी आग बिजली के तारों और घरेलू सामान तक सीमित रही। लगभग एक बजकर 10 मिनट पर आग बुझा दी गई।”