मोडासा : भीखाजी के समर्थन में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन

Date:

Share post:

शामलाजी. साबरकांठा लोकसभा सीट पर भाजपा के भीखाजी ठाकोर को पुन: प्रत्याशी बनाने की मांग को लेकर समर्थकों ने मोडासा में भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
मोडासा में भाजपा कार्यालय श्री कमलम पर साबरकांठा सीट से भाजपा प्रत्याशी शोभना बारैया विविध संगठनों के साथ बैठक व प्रचार की शुरुआत करने पहुंचीं। इस बात का पता लगने पर भीखाजी के 100 से ज्यादा समर्थक कार्यालय के बाहर पहुंच गए। समर्थकों ने बारैया के विरोध में हल्लाबोल, नारेबाजी और प्रदर्शन किया।
भाजपा के नाराज समर्थकों ने कार्यालय के गेट के बाहर भाजपा की टोपी, खेस फेंक दिए। इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और समर्थकोंं व कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की।हालांकि, कार्यकर्ता नारे लगाते हुए गेट के सामने बैठ गए। समर्थकों के डर से शोभना बारैया कमलम के पिछले दरवाजे से बाहर निकलकर चली गईं।
बारैया ने शुरू किया प्रचार
साबरकांठा लोकसभा सीट पर भाजपा ने भीखाजी दूधाजी ठाकोर की जगह कांग्रेस के पूर्व विधायक महेंद्रसिंह बारैया की पत्नी शोभना बारैया को उम्मीदवार घोषित किया है। बारैया ने साकरिया हनुमान के दर्शन कर प्रचार की शुरुआत की। उनके साथ जिला भाजपा के कई युवा कार्यकर्ता भी थे।
बारैया ने मोडासा में भाजपा कार्यालय श्री कमलम में भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद उन्होंने साकरिया स्थित हनुमान मंदिर में जाकर प्रचार की शुरुआत की।
ठाकोर को बताया बड़ा भाई
बारैया ने कहा कि भीखाजी ठाकोर उनके बड़े भाई हैं और समर्थक उनके भाई हैं। बारैया ने कहा कि वह जीत के लिए आश्वस्त हैं। जब वे चुनाव प्रचार के लिए अरवल्ली जिले में पहुंचीं तो भाजपा के कई प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनसे दूर रहे।

Related articles

कांग्रेस की कल की हार पर, इसलिए अभी से रार – आनंद परांजपे”

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद परांजपे ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस...

मध्य प्रदेश को जल्द मिलेगा एक नया टाइगर रिजर्व : मोहन यादव

प्रदेश में वन्यजीवों के लिए बना अनुकूल वातावरण, चीतों की संख्या बढ़ी भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा...

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया कैंडिडेट खरीदने का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली में वोटिंग के बाद अब इंतजार है नतीजों का, जो कि 8 फरवरी को आएंगे....

‘देवा’ का नया गाना ‘बस तेरा प्यार है’ जारी, विशाल मिश्रा ने लगाए सुर

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म 'देवा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया...