लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को गुजरात की 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। इनमें कच्छ (सुरक्षित) सीट से नीतिश लालन, बनासकांठा से गेनीबेन ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व से रोहन गुप्ता, अहमदाबाद पश्चिम (सुरक्षित सीट) से भरत मकवाणा को मैदान में उतारा है। वहीं पोरबंदर से ललित वसोया, बारडोली (सुरक्षित) से सिद्धार्थ चौधरी और वलसाड (सुरक्षित) से अनंत पटेल को टिकट दिया है। इन प्रत्याशियों में गेनीबेन बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट और अनंत पटेल नवसारी जिले की वासंदा सीट से विधायक हैं। इस तरह गुजरात कांग्रेस ने अपने दो विधायकों को लोकसभा मैदान में उतारा है। वहीं वसोया विधायक रह चुके हैं। पार्टी के 17 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा बाकी है। आम आदमी पार्टी दो सीटों-भरूच व भावनगर-पर चुनाव लड़ेगी।
उधर भाजपा अब तक 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इसके साथ ही कुछ सीटों पर अब तस्वीर साफ हो गई है। इनमें कच्छ, बनासकांठा, अहमदाबाद पश्चिम, पोरबंदर व बारडोली शामिल हैं।
मांडविया को टक्कर देंगे वसोया
कांग्रेस के पूर्व विधायक वसोया पोरबंदर सीट से केन्द्रीय मंत्री डॉ मनसुख मांडविया को चुनौती देंगे। मांडविया पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।अहमदाबाद पूर्व सीट से पार्टी ने रोहन गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया हहै जो अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता हैं। वे कांग्रेस के सोशल मीडिया के हेड भी रह चुके हैं, साथ ही वे पूर्व विधायक राज कुमार गुप्ता के पुत्र हैं।