शराब की कीमतों में जोरदार बढ़ोत्तरी, शौकीनों को महंगी पड़ी नई नीति

Date:

Share post:

इंदौर में शराब फिर महंगी हो गई है। शराब की कीमतों में 15 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोत्तरी हुई है। कीमतों में यह बढ़ोत्तरी ठेकेदारों के लिए हुई। शराब के ठेके महंगे होने का असर जल्द ही इसके शौकीनों पर पड़ेगा।
नई आबकारी नीति के चलते इंदौर में 76 फीसदी शराब दुकानों का रिन्युअल हो गया है। 64 में से 50 ग्रुप के कारोबारियों ने 15 प्रतिशत कीमत बढ़ाकर फिर से ठेका लिया है। उस हिसाब से सरकार को 1147 करोड़ की कमाई हुई। अब बचे हुए 14 ग्रुपों की नीलामी को लेकर सरकार जल्द ही नीति घोषित करेगी।
नई नीति के हिसाब से 15 प्रतिशत पर रिन्युअल
पिछले साल अहाते बंद करने के बाद कई शराब ठेकेदारों ने घाटा होने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा है। आबकारी विभाग की नई नीति के हिसाब से 15 प्रतिशत पर रिन्युअल होना था। एक शर्त और रखी थी, जिसमें जिले में 75 प्रतिशत रिन्युअल होना भी अनिवार्य है।
इंदौर में 76 फीसदी ठेके 15 प्रतिशत बढ़ाकर ठेकेदारों ने ले लिए हैं, जिससे सरकार को 1147 करोड़ की कमाई हो गई। वैसे लक्ष्य 1509 करोड़ का था। इसके हिसाब से 362 करोड़ रुपए आना अभी बाकी हैं, लेकिन लक्ष्य अनुसार राशि अब सरकार को नहीं मिलेगी।
कुल 64 में से 50 ग्रुप का रिन्युअल हो गया है। 14 बचे हैं, जिन्हें लेकर आबकारी विभाग नीलामी की शर्त घोषित करेगा। इस पर 27 फरवरी को फिर से टेंडर डाले जाएंगे। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार 76 प्रतिशत शराब दुकानों का रिन्युअल हो गया है। 50 ग्रुप हो गए हैं। 14 शेष हैं, जिनकी जल्द ही नीलामी होगी।

Related articles

दिल्ली वाले देते हैं सबसे ज्यादा गालियां

पंजाब में 78 फीसदी लोग बकते हैं गालियां 11 सालों से भारत को गाली मुक्त बनाने के लिए अभियान...

🛤️🚨 “Navsari स्टेशन पर इंसान और आवारा कुत्ते में फर्क क्या बचा?” 🐕👤(एक सोचने पर मजबूर कर देने वाली तस्वीर)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📸 जो तस्वीर आप देख रहे हैं, वह किसी सुनसान...

💠🌅 सुप्रभात भारतवासियों! 🌅💠🙏 सादर वंदन 🙏✍️ प्रस्तुतकर्ता – Bollywood Director Rajesh Bhatt साहब, मुंबई की ओर से(जन कल्याण टाइम न्यूज़ के सौजन्य से)

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 🌟 "मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो…" 🌟कि...

वृक्ष संरक्षण की दिशा में हट्टी ग्रामपंचायत की प्रेरणादायी पहल – अनेक विभागों में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

ब्यूरो चीफ: भास्कर एस. महाले (नासिक / महाराष्ट्र हट्टी || सुरगाणा || ग्रामपंचायत हट्टी द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा...