मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरों-वीडियो को लेकर चर्चा में रहती थीं. अपने बोल्ड अंदाज से भी पूनम पांडे ने खूब सुर्खियां बटोरीं और अब अभिनेत्री के निधन की खबर से उनके फैंस सदमे में हैं. एक्ट्रेस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उनके निधन की जानकारी दी गई, जिसने हर तरफ हलचल पैदा कर दी. जिसके बाद अभिनेत्री के मैनेजर ने News18 से बातचीत में इसकी पुष्टि की. अभिनेत्री ने अपने सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित होने की कभी चर्चा नहीं की और अचानक ही इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. लेकिन, ऐसा नहीं है, पूनम पांडे ने कहीं ना कहीं अपने फैंस को इस बात की जानकारी देने की कोशिश की थी और इसका सबूत उनका आखिरी पोस्ट है.
सोशल मीडिया पर पूनम पांडे का आखिरी पोस्ट भी सुर्खियों में हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने यह वीडियो शेयर करते हुए ‘लाइफ बैलेंस’ का मैसेज भी दिया है. वीडियो में पूनम पांडे व्हाइट कॉर्सेट ब्रालेट और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं. वह गोवा में बीच समुद्र क्रूज पार्टी का हिस्सा बनी थीं और इस दौरान वह प्यारी सी मुस्कान बिखेरती भी दिखीं.
मौत से पहले लाइफ बैलेंस करती दिखीं थीं पूनम पांडे, गोवा में की थी क्रूज पार्टी
Date:
Share post: