जिंदा हैं पूनम पांडे, पब्लिसिटी स्टंट थी डेथ न्यूज:वीडियो शेयर कर बोलीं- मैंने मौत का नाटक किया तो लोग सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे

Date:

Share post:

मुंबई। पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। पूनम ने कहा उन्होंने कैंसर अवेयरनेस फैलाने के लिए यह पब्लिसिटी स्टंट किया था। पूनम ने एक और वीडियो शेयर करते हुए सभी से माफी भी मांगी है। मिली जानकारी के मुताबिक पूनम कल यानी रविवार सुबह 10 बजे लाइव आकर यह जानकारी देना चाहती थीं पर अपने निधन की खबर पर लोगों को परेशान और कन्फ्यूज होते देख उन्होंने आज ही वीडियो शेयर करने का फैसला किया। सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस इस वक्त लोनावला में हैं।

बोलीं- मैं जिंदा हूं, मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई
इस वीडियो में पूनम ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई। बदकिस्मती से मैं दूसरी महिलाओं के बारे में ऐसा नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर की वजह से अपना जीवन खो दिया। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो कुछ कर नहीं सकती थीं बल्कि इसलिए हुआ क्योंकि उन्हें पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए। मैं यहां आपको यही बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर दूसरे कैंसर की तरह नहीं है। इसे रोका जा सकता है। आपको सिर्फ अपना टेस्ट करवाना है और HPV वैक्सीन लेना है। हम यह सब कर सकते हैं ताकि इस बीमारी के चलते किसी और को अपनी जान ना गंवानी पड़े।’

गर्व है कि मुझे अपनी डेथ न्यूज से जो अचीव करना था वो किया
‘हाय, मैं पूनम हूं। मुझे माफ कर दीजिए कि मैंने ऐसा किया। मैं उन सभी से माफी मांगती हूं जिन्हें मैंने हर्ट किया। मेरा मकसद सिर्फ सभी को एक ऐसी चर्चा पर ले जाना जिसके बारे में हम ज्यादा बात नहीं करते और वो है सर्वाइकल कैंसर। हां.. मैंने अपनी मौत का नाटक किया। जानती हूं कि यह बहुत ज्यादा पर है.. पर ऐसा करने के बाद अचानक से ही हम सभी सर्वाइकल कैंसर पर बात करने लगे हैं.. हैं ना ? इस बीमारी पर चर्चा होना जरूरी था और मुझे गर्व है कि जो मुझे अपनी डेथ न्यूज से अचीव करना था, वो मैंने किया।’

‘मेरे एक्ट काे जज करने से पहले इस बारे में सोचें’
इसके साथ ही पूनम ने शनिवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को अवेयर करने के लिए एक वेबसाइट क्रिएट की है। साथ ही उन्होंने लोगों से इस साइट से जुड़ने की भी अपील की है।
पूनम ने लिखा, ‘मैं समझती हूं कि हाल ही में सर्वाइकल कैंसर के कारण मेरी मौत की खबर पर विश्वास करना मुश्किल था। पिछले 24 घंटों में जिन्होंने मेरी इस खबर पर दुख व्यक्त किया, उनकी सराहना करती हूं। मेरे इस एक्ट पर जजमेंट देने से पहले आप लोगों से आग्रह करती हूं इस भयानक बीमारी के बारे में सोचें, जिससे महिलाओं की जिंदगी खतरे में जा रही है। लोगों के बीच इस बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, इस कारण मजबूरी में मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ा।’
पूनम ने यह भी कहा कि बजट में जब इस गंभीर बीमारी की चर्चा हुई तो इस पर कम लोगों ने ध्यान दिया था। मगर जब उन्होंने इस सब्जेक्ट पर खुद की मौत का नाटक किया, तो सैकड़ों लोग इस मुद्दे पर विचार करने लगे।

Related articles

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है.

आज दोपहर होने वाली इस बैठक का उद्देश्य मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति का आकलन करना और पूरे...

प्रधानमंत्री मोदी ने पोप लियो-चौदहवें को दी शुभकामनाएं

भारत की ओर से साझा मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर संवाद की जताई प्रतिबद्धता मैं भारत के...

पैन इंडिया फिल्म ‘कंतारा : चैप्टर 1’ पूर्णता की ओर अग्रसर…….! फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी….!

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही पैन इंडिया फिल्म'कंतारा:...

RLG PRODUCTION प्रस्तुत

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता एवं स्टैंड-अप कॉमेडियन – B. Ashish द्वारा...