वंसदा के चपलधारा गांव में जूना पटेल पालिया स्थित स्वर्गीय महासुखलाल एल. सेठ महिला पी.टी.सी. डांग जिले के अहवा में रहने वाली 18 साल की लड़की कॉलेज के पहले साल में पढ़ रही थी। सोमवार रात 12:30 बजे वह हॉस्टल के कमरे से बाहर आयी और प्रार्थना कक्ष में छत पर लगे हुक से कंबल बांधकर फांसी लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग में जिंदगी कट गई।