मुंबई: सामने आई बड़ी जानकारी के मुताबिक, हीरानंदानी समूह (Hiranandani Group) अब ED के घेरे में आ गए है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) (Foreign Exchange Management Act) के उल्लंघन के आरोपों की जांच के सिलसिले में, प्रतिष्ठित रियल एस्टेट समूह हीरानंदानी के परिसरों पर छापे (ED Raid on Hiranandani Group) मारे है।
आपको बता दें कि यह छापेमारी आज यानी बृहस्पतिवार को हुई है। इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि मुंबई में और उसके आसपास समूह के करीब चार-पांच परिसरों की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि यह जांच विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से जुड़ी है।
ED Raid on Hiranandani Groupजांच के घेरे में हीरानंदानी ग्रुप, ED ने ‘इस’ मामले में मारे परिसरों पर छापे
Date:
Share post: