मुंबई। आज एक ऐसी शख्सियत का जन्मदिन है, जिसने अपनी ऊर्जा, क्रिएटिविटी और मज़ेदार स्वभाव से बॉलीवुड के पर्दे पर आग लगा रखी है! जी हाँ, हम बात कर रहे हैं एक ऐसी हस्ती की, जो डायरेक्टर, कोरियोग्राफर और सबसे बढ़कर ज़बरदस्त डांसर है – अहमद शेख!
मशहूर कॉमेडियन बी आशीष ने अहमद शेख को बेहद ही अनोखे अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दरअसल, उन्होंने RLG प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल से एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए अहमद शेख को बी आशीष ने बर्थडे विश किया.
आज उनके जन्मदिन पर RLG प्रोडक्शन उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं. सदा उनकी ज़िंदगी में रंग रहे, सफलता उनके कदम चूमती रहे और उनका मनोरंजन का झरना यूँ ही बहता रहे!
तो आइए मिलकर आज अहमद शेख को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां देते हैं!
आपके मन में अहमद शेख के बारे में क्या खास यादें हैं? उनके डांस में से आपका क्या सबसे पसंदीदा है? कमेंट्स में जरूर बताएं!
विशेष नोट : बॉलीवुड के सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर से लेकर कलाकार तक कॉमेडियन या अन्य कोई भी कलाकार अपने जन्मदिन की शुभकामनाएं दे सकता है आरएलजी प्रोडक्शन के माध्यम से और फिल्मी दुनिया में अपनी यात्रा शुरू कर सकता है। तो देर किस बात की, आप भी अपनी शुभकामना हमें भेजिए और हमसे जुड़िये