आज अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान पारसी समुदाय ने बेहराम जाकर अपनी-अपनी मशाल चढ़ाकर खुशियां मनाईं. भारत समेत नवसारी के तरोटा बाजार स्थित अगियारी में भी खुशाली मनाई गई। नवसारी को पारसियों की ‘अयोध्या’ भी माना जाता है। वर्षों से बसे पारसी समुदाय ने भारत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भी अपनी ख्याति फैलाई है। नवसारी के बाद सबसे ज्यादा पारसी मुंबई, सूरत और उदवारा में बसे हैं।
