नवसरी। नवसरी रेलवे स्टेशन हनुमानजी मंदिर दर्शन करके यज्ञेश मैसूरिया जी अपने घर जाते वक्त रास्ते में वीरभद्र अपार्टमेंट जन सेवक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राम सेना के गुजरात राज्य उपाध्यक्ष मनोहर शास्त्री जी ने फूलमाला पहना कर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। 29/1/2024 सुबह १२:०० बजे ट्रेन से उतरकर अपने रामसेवकों सहित बाहर आये रेलवे स्टेशन हनुमानजी मंदिर दर्शन करके लोगो को सम्बोधित करके अपने घर जाते वक्त रस्ते में मनोहर शास्त्री जी ने श्री यज्ञेश मैसूरिया जी को मिले।

राष्ट्रीय सचिव एवं सदस्यता अभियान राष्ट्रीय प्रभारी के पद पर नियुक्त किए जाने की ख़ुशी में फूलमाला पहना कर सन्मानित किया। सभी नवसरी के रामसेवकों ने फ़ुल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जयश्री राम के नॉरो के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

इस विशेष अवसर पर श्री राम सेना जलालपुर तालुक़ा प्रमुख उमकान्त सिंपी, गौ रक्षक पंथ अध्यक्ष किरणभाई कनानी, महामंत्री गंगेश मैसूरिया,युवा शक्ति अध्यक्ष जैनिश भई की विशेष उपस्थिति में सनमान समारोह संपन्न हुवा और गु. अध्यक्ष मयूर वाखारया, गु. कोषाध्यक्ष विजय उपाध्याय जी एव महिला मातृशक्ति प्रभारी हीरल पटेल और सभी पदाधिकारियों ने टेलीफ़ोनिक शुभकामना दी। गुजरात उपाध्यक्ष सागर जोशी जी ने सभी रामसेवकों को उपस्थित रहकर सनमान कार्य पूर्ण करते अभिवादन करते आभार व्यक्त किया। यज्ञेश जी का सम्मान करते हुवे मनोहर शास्त्री जी ने उन्हें हिंदू हित कार्य करते करते आगे बढ़ें, हम सब आपके साथ ये कहते हुए शुभकामना दी.
