Makar Sankranti: 14 जनवरी को पूरा देश मकर संक्रांति मना रहा था इस दौरान गुजरात के एक परिवार में मातम छा गया। वजह थी उत्तरायण के दिन पतंग के मांझे से एक 4 वर्षीय बच्चे का गला कट गया। पतंग की डोरी से गला कटने की वजह से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा पिता के साथ बाइक पर बैठकर घर जा रहा था। इस दौरान पूरे प्रदेश में कई जगहों पर पतंग उड़ाने के कारण हादसे सामने आए हैं।
मामला गुजरात के महिसागर जिले का है। यहां तरुण नाम का एक लड़का अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर घर जा रहा था। रविवार को दोपहर पिता के साथ जब तरुण अगली सीट पर बैठा था, तभी पतंग का मांझा उसके गले के पास आ गया। पतंग के मांझे की वजह से बच्चे के गला गट गया। गला कट जाने की जाने के बाद इलाज मिल पाने से पहले ही मासूम ने दम तोड़ दिया। गुजरात में दिनभर में पतंग और मांझे के चक्कर में कई हादसे सामने आए हैं।
इस मामले की जानकारी देते हुए कोठम्बा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चा मोटरसाइकिल की अगली सीट पर बैठा था। अधिकारी ने बताया कि उनकी गर्दन पर मांझा लगने की वजह से गला कट गया और इलाज मिलने से पहले ही बहुत ज्यादा खून बह जाने के कारण बच्चे की मौत हो गई।