
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने कॉमेडियन एक्टर और मोटिवेशन कलाकार बी आशीष जी रविवार के दिन बहुजन विकास आघाडी के कार्याध्यक्ष पंडित महेंद्र शर्मा जी ने नालासोपारा बुला कर सम्मान किया। इस दौरान पंडित महेंद्र शर्मा जी ने कहा कि बी आशीष ने एक सामान्य जीवन जीते हुए ऊंचाइयों को छुआ। कलाकार का सम्मान करने से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। बी आशीष ने अपनी कला से देश में पहचान बनाई है।