Andaman Earthquake: अंडमान-निकोबार (Andman-Nicobar) से मिली एक बड़ी खबर के अनुसार यहां अंडमान द्वीप (Andman Islands) में आज बुधवार सुबह करीब 07:53 बजे भूकंप (Earthquake) आया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का यह भूकंप आया है। इस भूकंप के चलते अब तक किसी के हताहत होने या क्षति की सूचना नहीं है। भूकंप 10 किमी की गहराई में आया था।
भूकंप का केंद्र कहां था?
NCS ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) में एक पोस्ट कर लिखा कि 9 जनवरी को सुबह सात बजकर 53 मिनट पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। अडंमान में यह भूकंप अक्षांश: 12.66, लंबाई: 93.02 और 10 किमी की गहराई में था।
जानकारी दें कि बीते नवंबर 2023 को भी अंडमान सागर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप आज शाम 7 बजकर 36 मिनट पर 120 किमी की गहराई पर आया था।
Previous Articleसरयू की लहरों पर अत्याधुनिक तकनीक वाले सर्विलांस रूम
Related Posts
Add A Comment
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
© 2026 ThemeSphere. Designed by ThemeSphere.
