नवसारी में गणतंत्र दिवस होने पर हर साल की तरह इस साल भी बाजार में अलग-अलग साइज के राष्ट्रीय झंडे बिक्री के लिए नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस बार अयोध्या में राम मंदिर के चलते लोग राममय हो गए हैं, बाजार में राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ भगवान राम और रामदत्त हनुमान के नाम वाले झंडे और उनकी तस्वीरें भी बड़ी संख्या में नजर आ रही हैं. इस प्रकार नवसारी में देशभक्ति के साथ रामभक्ति भी देखने को मिलती है। रामध्वज के साथ बाइक स्टैंड और सैडल भी खूब बिक रहे हैं।