नई दिल्ली. भारत में वर्ष 2023 में 400 से ज्यादा नई मल्टी-लेवल मार्केटिंग पिरामिड स्कीमें लॉन्च हुई हैं। पिरामिड स्कीम्स की यह संख्या पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा है। इंडियन डायरेक्ट सेलिंग एसोसिएशन(Selling Association) के सहयोगी सदस्य स्ट्रैटजी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटवर्किंग के जरिए ग्राहकों को ही बिक्रेता बनाने व मनी सर्कुलेशन आधारित पिरामिड स्कीम्स पर भारत में रोक लगी है, इसके बावजूद देश में अभी 4100 से अधिक पिरामिड स्कीमें चल रही हैं। स्ट्रैटजी इंडिया की स्कैम अलर्ट लिस्ट में मिशन ग्रीन इंडिया, जीवन दान, धन वृद्धि और कैप्चा पे जैसी कई संस्थाएं शामिल हैं, जो पिरामिड स्कीमें चला रही हैं। इन संस्थाओं को ट्रैक करना कठिन है, क्योंकि उनका कोई वेबसाइट या संपर्क पता नहीं है, जिनके जरिए उन तक पहुंचा जा सके।
केंद्र ने इस वर्ष डायरेक्ट सेलिंग नियम, 2021 को संशोधित किया था, ताकि धोखाधड़ी वाली पिरामिड स्कीम्स और वैध डायरेक्ट-सेलिंग कंपनियों बीच अंतर किया जा सके।