मध्यप्रदेश में ‘मोहन’ और छग में ‘विष्णु’ राज शुरू

Date:

Share post:

भाजपा का मध्यप्रदेश में ‘मोहन’ और छत्तीसगढ़ में ‘विष्णु’ राज बुधवार से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। छत्तीसगढ़ में रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

मध्यप्रदेश के 33वें मुख्यमंत्री के रूप में डॉ. मोहन यादव, डिप्टी सीएम के रूप में जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल को राज्यपाल मंगूभाई सी. पटेल ने शपथ दिलाई। मेगा शो के अंदाज में 12 मिनट का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मोदी ने मंच पर डॉ. यादव से चंद सेकंड बात की। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की दो बार पीठ थपथपाई। बाद में मोदी ने सवा घंटा राजभवन में गुजारा और राज्यपाल से सियासी चर्चा की।

छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में विष्णु साय, डिप्टी सीएम के रूप में अरुण साव और विजय शर्मा को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने शपथ दिलाई। समारोह मात्र 9 मिनट चला।

दोनों राज्यों में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद थे।

भूपेश बघेल भी पहुंचे… छत्तीसगढ़ के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे। उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया था। बघेल को डॉ. रमन सिंह के बगल में बैठाया गया। दोनों ने बातचीत भी की। विधानसभा चुनाव के दौरान बघेल और रमन सिंह ने जमकर एक-दूसरे पर हमला बोला था।

Related articles

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने हेडमास्टर राजेंद्र पाल...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...

✨🙏🚩 गणपति बाप्पा मोरया 🚩🙏✨

जन कल्याण टाइम न्यूज़ के विशेष माध्यम से,आज का दिन वाकई बहुत ही पावन और अविस्मरणीय रहा।5 लंबे...