सुरक्षा में सेंध पर जोरदार हंगामा, 14 सांसद सत्र के लिए निलंबित

Date:

Share post:

नई दिल्ली. संसद की सुरक्षा में सेंधमारी कर लोकसभा के दर्शक दीर्घा से दो युवकों के कूदने के मामले में गुरुवार को लोकसभा व राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दल इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़े रहे। लोकसभा व राज्यसभा में दिनभर व्यवधान बना रहा। ऐसे में कार्यवाही शुक्रवार सुबह तक स्थगित करनी पड़ी। हंगामे के चलते लोकसभा के 13 व राज्यसभा के एक विपक्षी सांसद को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया।

लोकसभा में गुरुवार सुबह 11 बजे शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने सरकार के जवाब और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन की घटना को लेकर हम सब चिंतित हैं। संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी संसद सचिवालय की होती है, यह पूरा क्षेत्र संसद सचिवालय, विशेष रूप से लोकसभा के अंदर आता है। इसकी सुरक्षा की सारी जिम्मेदारी और क्षेत्राधिकार लोक सभा सचिवालय का है, सरकार कभी भी सचिवालय में हस्तक्षेप नहीं कर सकती, हम सरकार को करने भी नहीं देंगे।

हंगामा नहीं थमने पर कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी।

लोकसभा के निलंबित सांसद: कांग्रेस के टीएन प्रतापन, हिबी ईडन, राम्या हरिदास, ज्योतिमणि, डीन कुरियाकोस, बेनी बेहनन, मोहम्मद जावेद, वीके श्रीकंदन, मनिकम टैगोर, सीपीएम के पीआर नटराजन, एस वेंकटेशन, डीएमके की कनिमोझी और के सुब्रमण्यम को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है।

Related articles

📰 जनहित में जारी – बिहार के सरकारी और निजी स्कूलों में छेड़खानी के बढ़ते मामले प्रमुख घटनाएँ और विवरण

Krishnakant Eknath payaji (Press photographer Goa) आरा (जरोवरपुर) – सरकारी स्कूल का मामलाएक महिला रसोइया ने हेडमास्टर राजेंद्र पाल...

फेमस फैशन डिजाइनर को पहचानने से चूकीं जीनत अमान, बाद में हुआ पछतावा, मांगी माफी

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर पुराना किस्सा सुनाया है. जिसमें उन्होंने...

✨🙏🚩 गणपति बाप्पा मोरया 🚩🙏✨

जन कल्याण टाइम न्यूज़ के विशेष माध्यम से,आज का दिन वाकई बहुत ही पावन और अविस्मरणीय रहा।5 लंबे...