नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने आम आदमी को राहत देने के लिए भारत ब्रांड के सस्ते आटे और दाल के बाद अब सस्ता चावल बेचने का निर्णय किया है। इसकी कीमत 25 रुपए प्रति किलो होगी। इसे सरकारी दुकानों के माध्यम से बेचने की तैयारी की जा रही है। केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक भारत ब्रांड का चावल बेचने की जिम्मेदारी नाफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार जैसे संगठनों को दी जाएगी। कोशिश की जा रही है कि इस चावल को पैक कर राशन डीलरों के जरिए भी बिकवाया जाए। एनसीसीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम से सस्ते चावल की सप्लाई होगी। चावल की पैकिंग कितने किलो की होगी, इसे लेकर फिलहाल फैसला नहीं हुआ है। सरकार के निर्देशों के बाद चावल की पैकिंग की जाएगी। यह एक किलो, दो किलो, पांच किलो और दस किलो में हो सकती है।
गौरतलब है कि सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पहले भारत ब्रांड के तहत सस्ता आटा, दाल, प्याज-टमाटर बेचे हैं। केंद्र सरकार ने 6 नवंबर, 2023 को भारत आटा लॉन्च किया था। लोगों को 27.50 रुपए प्रति किलो के दर से सस्ता आटा मिल रहा है। इसी तरह सरकार 60 रुपए प्रति किलो के भाव से भारत दाल बेच रही है।