NAVSARI: अब भजिया खाने के लिए जाना होगा जेल, सूरत की जेल के अंदर बनाया गया भजिया हाउस

Date:

Share post:

नवसारी। सूरत की लाजपोर सेंट्रल जेल जहाँ संगीन अपराधों के तहत हज़ारों अपराधी बंद है । लेकिन इस सेंट्रल जेल के मेनगेट पर एक भजिया हाउस बना है जिसका संचालन गुजरात के अधीनस्थ सूरत का जेल प्रशासन ही करता है। इस भजिया हाउस में काम करने वाले सभी कैदी हैं।सूरत की इस जेल में बनने वाले भजिया सूरत के लोगों के बीच खासे मशहूर हैं । इसलिए जब भी सूरत के लोगों को भजिया खाने का दिल करता है उनके कदम खुद ही सूरत जेल की ओर मुड़ जाते हैं। पहले ये जेल सूरत शहर के रिंग रोड इलाके में थी। सूरत जेल में कई साल से कैदी भजिया बनाकर लोगों को बेच रहे हैं। गुजरते वक्त के साथ सूरत की जेल में बनने वाली भजिया लोगों के बीच मशहूर हो गईं।कुछ वक्त पहले ये जेल सूरत शहर से निकलकर सूरत के बाहरी इलाके सूरत-नवसारी मेन रोड पर आ गई। इस इलाके को लाजपोर कहा जाता है जो शहर से दूर है। जेल प्रशासन को अब कुछ ऐसा इंतजाम करना था कि लोग शहर से दूर जेल तक भजिया खाने के लिए आएं।

पहले सूरत की जेल से लोग भजिया पैक करा कर ले जाते थे लेकिन अब जेल प्रशासन ने जेल के अंदर ही बैठकर भजिया खाने का इंतजाम करा है।शहर के बाहर मौजमस्ती करने आए लोगों के लिए जेल कंपाउंड के अंदर ही लकड़ी की हट बनाई गईं है जिसमें बैठकर लोग खाना-पीना खा सकते हैं। भजिया बनाने की किचन को भी बड़ा कर दिया गया है।अब यहां पर भजिया बनाने का काम 15 सजायाफ्ता कैदी करते हैं। इस नए रेस्टोरेंट का उदघाटन गुजरात के अडिशनल जेल डीजी के.एल.एन.राव ख़ुद ने किया।सूरत की लाजपोर सेंट्रल जेल के अधीक्षक मनोज निनामा ने बताया कि कोरोना काल से अब तक सूरत जेल भजिया हाउस से क़रीबन 15 लाख का सालाना कारोबार कर चुके हैं जबकि बेकरी प्रॉडक्ट से भी 17 लाख की आय जेल को हो चुकी है ।उनके मुताबिक़ जेल सिर्फ़ चार दिवारी तक सीमित नही है वेलफ़ेयर के लिए भी कार्य होता है | जेल के प्रति पुरानी सोच को छोड़कर निसंकोच भजिया खाने आना चाहिए ।I

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...