16 अक्टूबर को गुजरात के सभी मोबाइल में एक साथ बजेगी रिंगटोन, कारण है खास….

Date:

Share post:

नवसारी। गुजरात सरकार द्वारा कई बार आपात और व्यवस्थापन को लेकर लोगों को सर्तक रहने के लिए कार्य करती रहती है। जिसमें मोबाइल फोन करके, एसएमएस द्वारा या अन्य माध्यम से लोगों को सर्तक रहने की जानकारी दी जाती है। इसी प्रकार 16 अक्टूबर को एक ही समय सभी लोगों को मोबाइल एलर्ट या फोन आएंगे, तो डरने की जरूरत नहीं है। लेकिन यह तो एक भविष्य में किसी भी आपातकालीन समय में जानहानि को रोकने के उद्देश्य से किया गया है।
गुजरात में 16 अक्टूबर 2023 सोमवार को Large Scale Testing Of Cell Broadcast हुआ। सेल ब्रोडकास्ट अलर्ट सिस्टम ने मोबाइल उपकरण पर विविध कुदरती आपात महत्वपूर्ण जानकारी भेजने की सुविधा है। हवामान के विविध गंभी चेतावनी से लेकर स्थानांतर, बचाव कार्य जैसे सूचना मोबाइल द्वारा लोगों को सुरक्षा के लिए भेजे जाते है। इस संदर्भ में आपके मोबाइल पर टेस्टिंग मेसेज भेजा जाएगा।

सेम्पल टेस्टिंग मेसेज

भारत सरकार द्वारा टेलि कॉम्युनिकेशन विभाग द्वारा ब्रोडकस्टिंग सिस्टम द्वारा सभी को भेजा जाएगा। इस मेसेज को लेकर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह मैसेज नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट ऑथोरिटी द्वारा लागू किए जा रहे पूरे देश की इमरजन्सी अलर्ट परिक्षण के लिए भेजा जाएगा। आपातकाल में अलर्ट करके सुरक्षा बढ़ाने और जानहानि को रोकने के लिए भविष्या में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। इसके परिक्षण के संबंधित इस मेसेज को भेजा जाएगा। ऐसा स्टेट इमरजन्सी ऑपरेशन सेंटर गांधीनगर द्वारा बताया गया है।
मोबाइल अलर्ट संबंधित जानकाी में नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट ऑथोरिटी NDMA द्वारा SACHET पोर्टल विकसित की गई है। इस पोर्टल से लोगों दी जानकारी आपात और व्यवस्थापन द्वारा मेसेज अलग अलग माध्यम से भेजा जा सकता है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...