Bomb Threat: ‘मुंबई के ताज होटल में बम फटेगा.. जो चाहे कर लो’, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार

Date:

Share post:

Taj Hotel Mumbai: मुंबई के प्रसिद्ध ताज होटल को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि मुंबई पुलिस की जांच में यह कॉल फेक साबित हुई है. आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर की रात करीब 8.30 बजे के करीब एक शख्स ने मुंबई फायर ब्रिगेड कंट्रोल को फोन कर बताया कि ताज होटल में बम रखा गया है। संदिग्ध ने फोन पर यह भी कहा कि ताज में बम फटेगा और रोकने के लिए जो चाहो वह कर लो।

मामले की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड ने तुरंत मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी। तुरंत पुलिस और बम स्क्वाड की टीम ताज होटल पहुंची और होटल परिसर की तलाशी ली। घंटेभर चले अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को आरोपी की लोकेशन दिल्ली में मिली। जहाँ से उसे दबोच लिया गया। आरोपी का नाम धर्मपाल सिंह (36 वर्ष) बताया जा रहा है। वह नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके का रहने वाला है। बम के बारे में एक गुमनाम कॉल मिलने के बाद पुलिस ने कॉल करने वाले के नंबर की जांच की। पता चला कि फायर ब्रिगेड कंट्रोल को कॉल करने से पहले उसने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को 28 बार कॉल किया था।

मुंबई की कोलाबा पुलिस ने सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, पुलिस अभी भी जांच कर रही है कि 36 वर्षीय आरोपी ने बम विस्फोट की झूठी कॉल क्यों की।
मालूम हो कि बार-बार बम की अफवाह वाले फोन कॉल से मुंबई पुलिस परेशान है। हर बार ऐसी सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ जाती है। पुलिस टीम मौके पर भेजी जाती है, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिलने पर फोन को फर्जी मान लिया जाता है। अब तक कई मामलों में झूठी जानकारी देने वालों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।

Related articles

केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के पास गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच 15 जून 2025 को...

🎬 A Bijal Desai Presents🎥 A B PRODUCTION🎞️ प्रस्तुत करते हैं – COBRA-1 का टीज़र सीन: 🔥 हुआ रिलीज! 🔥

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) 📍 स्थान: सुनसान श्मशान भूमि के पास स्थित एक रहस्यमयी...

🎤 एक भावनात्मक और प्रेरणादायक संदेश💖 “इश्क़ है या मोहब्बत – एक दिल से निकला अहसास”🗣️ Motivational Speech by Rajesh L. Gavade

राजेश लक्ष्मण गावड़े मुख्य संपादक (जन कल्याण टाइम) "इश्क़ है या मोहब्बत, ये तो मालूम नहीं…हाँ, मगर जो...