Maharashtra News: महाराष्ट्र के चिपलून (Chiplun) शहर से निर्माणाधीन हाईवे के ढह जाने की खबर सामने आई है. चिपलून में आज सुबह मुंबई-गोवा फोर-लेन हाईवे (Mumbai-Goa four-lane highway) के निर्माणाधीन स्थल पर एक खंभा ढह गया. इसके तुरंत बाद, फ्लाईओवर का एक हिस्सा भी ढह गया. हाईवे साइट पर इस्तेमाल की जा रही क्रेन मशीन क्षतिग्रस्त हो गई. बता दें इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना अब तक नहीं है.
मुंबई-गोवा फोर-लेन निर्माणाधीन हाईवे गीरा
मुंबई-गोवा निर्माणाधीन हाईवे के क्षतिग्रस्त (Mumbai-Goa Highway Collapsed) का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, पहले इस फोर-लेन हाईवे का एक हिस्सा बीच से टुटता है, उसके बाद हाईवे का वो पूरा हिस्सा टूटकर जमीन पर गिर जाता है. इतने में दूसरे हिस्से का बैलेंस बिगड़ता है, जिसके बाद वो भी जमीदोष हो जाता है. इसके अलावा हाईवे के निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रही क्रेन मशीन भी क्षतिग्रस्त हो जाता है. राहत की बात ये है कि इस पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हाईवे अभी निर्माणाधीन था जिसकी वहज से उसपर लोगों की भीड़ नहीं थी. बता दें, इस हादसे के बाद आसपास के लोग एकदम घबरा जाते हैं और सभी भागकर घटनास्थल पर पहुंचते हैं.